बॉलीवुड इंडस्ट्री में रोमांस के बादशाह कहे जाने वाले डायरेक्टर और प्रोड्यूसर यश चोपड़ा आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन सिनेमा जगत में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाता रहेगा। यश चोपड़ा ने इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं, और कई स्टार्स को सुपरस्टार भी बनाया है। इतना ही नहीं शाहरुख खान को भी बॉलीवुड का किंग ऑफ रोमांस यश चोपड़ा ने ही बनाया है।
बॉलीवुड में रोमांटिक फिल्मों की परिभाषा बदलने वाले दिग्गज निर्देशक यश चोपड़ा की 27 सितंबर को 91वीं जयंती मनाई जा रही है। इस मौके पर हम आपको फिल्ममेकर से जुड़ा एक दिलचस्प बताने जा रहे हैं, जिसका रानी मुखर्जी से खास कनेक्शन है।
‘साथिया’ फिल्म के लिए रानी ने किया था मना
दरअसल रानी मुखर्जी ने एक थ्रोबैक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्होंने यश चोपड़ा के साथ फिल्म ‘साथिया’ करने से मना कर दिया था। उनके इनकार करने के बाद फिल्ममेकर ने उन्हें धमकी दे डाली थी कि अगर वे फिल्म के लिए हां नहीं करेंगी तो वे रानी के माता-पिता को कमरे में कैद कर लेंगे। इंटरव्यू में रानी मुखर्जी ने बताया था कि ऋतिक रोशन और करीना कपूर स्टारर फिल्म ‘मुझसे दोस्ती करोगी’ फिल्म फ्लॉप होने के बाद उनके पास लगभग आठ महीने तक काम नहीं था। यहां तक खबरें आने लगी थीं कि रानी की करियर खत्म हो गया है, लेकिन इन सभी खबरों से रानी को कोई फर्क नहीं पड़ता था। वो बस अच्छी फिल्म मिलने का इंतजार कर रही थीं।
रानी मुखर्जी को यश चोपड़ा ने दी थी धमकी
रानी ने इंटरव्यू में बताया था कि “यश चोपड़ा ने मुझे ‘साथिया’ फिल्म ऑफर की थी। लेकिन दोबारा मैं कोई ऐसी फिल्म नहीं करना चाहती थी जो गलती हो। मुझे याद है कि यश अंकल ने मेरे मम्मी और पापा को अपने ऑफिस बुलाया। मेरे पेरेंट्स केवल यही कहने गए थे कि रानी को इस फिल्म में इंट्रेस्ट नहीं हैं। लेकिन यश अकंल ने मुझे कॉल की और कहा कि बेटा आप बहुत बड़ी गलती कर रहे हो। मैं दरवाजा लॉक कर रहा हूं जब तक आप हां नहीं कहोगे, मैं आपके माता-पिता को यहां से जाने नहीं दूंगा।”
यश चोपड़ा की फिल्में
बता दें कि ‘धूल का फूल’ यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित पहली फिल्म थी। इसके बाद ‘दीवार’,’वक्त’,’इत्तेफाक’, सिलसिला’,’दाग’,’डर’, ‘त्रिशूल’ ‘दिल तो पागल है’, ‘वीर जारा’ और ‘जब तक है जान’ जैसी शानदार फिल्में दी हैं।