Urvashi Rautela : उर्वशी रौतेला इंडस्ट्री की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक गिनी जाती हैं। उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन कुछ न कुछ सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के साथ अपडेट शेयर करती रहती हैं। साथ ही वह जानती हैं कि खबरों में कैसे बने रहना है। इसको लेकर अकसर उर्वशी ट्रोल होती रहती हैं। उर्वशी एक बार एक इवेंट पर पहुंची थीं। ऐसे में वह अचानक उस इवेंट पर रो पड़ी थीं। इसके बाद यूजर्स ने उर्वशी को ट्रोल करने शुरू कर दिया था।
मौका था-उर्वशी की फिल्म ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ रिलीज हो रही थी। ऐसे में उर्वशी की ये फिल्म ऑनलाइन भी लीक हो गई थी। मीडिया से मुखातिब होते वक्त उर्वशी ने अपनी फिल्म के साथ इतना बुरा होने को लेकर अपना दुख सबके सामने प्रकट किया था। उर्वशी ने इस बीच कहा था कि जब ‘उड़ता पंजाब’ भी लीक हुई थी तो वह काफी दुखी हुई थीं। अब उनके साथ ऐसा हुआ ऐसे में बुरा लगता है जब मेहनत खराब हो जाती है।
उर्वशी ने कहा था- ‘लोग मुझे मैसेज कर कर के बता रहे थे कि फिल्म तो हमने देख ली आप घोस्ट बनी हो बहुत मस्त काम किया है। मैं बहुत दुखी थी।’ यह कहते हुए उर्वशी के आंखों में आंसू आ गए। देखें वीडियो:-
उर्वशी को ऐसे रोते देख सोशल मीडिया यूजर्स ने कहना शुरू कर दिया कि-‘मगरमच्छ के आंसू’। तो किसी ने कहा- ‘ऐसी एक्टिंग फिल्म में करती तो हिट हो जाती’। इसके अलावा कोई कहता नजर आया- ‘ड्रामा क्वीन, कितनी ओवरएक्टिंग।’
बता दें, फिलहाल उर्वशी रौतेला अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में रोज नजर आती हैं। कभी पोस्ट में एक्ट्रेस डांस करती दिखती हैं तो कभी एक्सिडेंटली गिरती-पड़ती नजर आती हैं। ऐसे मे ंसोशल मीडिया यूजर्स और उर्वशी के फॉलोअर्स उन्हें अटेंशन सीकरकहते नजर आते हैं।