उर्फी जावेद वो एक्ट्रेस हैं जो अतरंगी फैशन को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। वो कभी प्लास्टिक, कभी फूल, कभी कॉटन कैंडी तो कभी बोरे से बनी ड्रेस में नजर आ चुकी हैं। उनका जितना भी ट्रोल किया जाए वो कपड़ों को लेकर अपना एक्सपेरिमेंट कम नहीं करतीं। हद तो तब हुई जब उर्फी ने ब्लेड से बनी ड्रेस पहन ली। हाल ही में उर्फी जावेद का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने सैंकड़ों ब्लेड से बनीं ड्रेस पहनी है। उर्फी के इस वीडियो को देख सब हैरान हैं।

एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो ब्लेड वाली ड्रेस पहनकर पोज दे रही हैं। वीडियो के कैप्शन में उर्फी ने लिखा,”मैंने इंट्रोवर्ट लोगों के लिए ये ड्रेस बनाई है। रेजर कट! ये ड्रेस रेजर से बनाई गई है। इसके लिए मैं अपनी टीम का जितना धन्यवाद करूं कम हैं, उन्होंने मेरे क्रेजी आइडिया में मेरी बहुत मदद की।” पीहू बारिक ने लिखा,”जान लेने निकली हो क्या?” इसके अलावा किसी ने लिखा कि संभल कर चलना। तो किसी ने कहा कत्ल करने निकली हो क्या?

बता दें कि ये पहली बार नहीं कि उर्फी के ड्रेस ने सबको दंग कर दिया हो। उर्फी का कहना है कि वो अपने कपड़े खुद डिजाइन करती हैं। वो रोज कोई न कोई ऐसी ड्रेस पहनकर सामने आती हैं, जिसे पहनने के लिए काफी हिम्मत चाहिए। कुछ दिन पहले उन्होंने स्काई ब्लू ड्रेस पहनी थी, जिसमें कॉलर तो था, लेकिन ड्रेस काफी जालीदार थी। ये ड्रेस इतनी बोल्ड थी कि आम लोग इसे पहनने की कल्पना भी नहीं कर सकते।

उससे पहले उर्फी ने शरीर पर नीले रंग की तार लपेटकर भी ड्रेस बनाई थी। उर्फी की क्रिएटिविटी कई बार उनकी दुश्मन भी बन जाती है। हेटर्स के बुरे कमेंट्स के अलावा उनके शरीर पर भी जख्म हो जाते हैं। एक बार उर्फी ने टॉप की जगह जंजीर पहनी थी, जिससे उनकी गर्दन बुरी तरह जख्मी हो गई थी।

उर्फी सबसे पहले स्टार प्लस के मश्हूर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नजर आई थीं। हालांकि शो से उन्हें खास पहचान नहीं मिल पाई। इसके बाद एक्ट्रेस ने बिगबॉस ओटीटी में हिस्सा लिया और अपने कपड़ों के कारण वो सुर्खियों में आ गईं। तब से लेकर आज तक उर्फी इंटरनेट पर छाई हुई हैं। रणवीर सिंह ने करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में उर्फी को फैशन आइकॉन भी कहा था।