Akshay Kumar Twinkle Khanna Marriage Anniversary: अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना साल 2001 में शादी के बंधन में बंधे थे। कपल आज अपनी शादी की 18 वीं सालगिराह सेलिब्रेट कर रहे हैं। पर्सनल और प्रोफेसनल लाइफ में कई उतार-चढ़ाव आने के बावजूद अक्षय और ट्विंकल ने कभी शादी पर आंच नहीं आने दी। सुख-दुख में हमेशा अक्षय कुमार का साथ देने वालीं ट्विंकल खन्ना ने शादी के लिए आसानी ने हामी नहीं भरी थी। ट्विंकल ने शादी के लिए अक्षय के सामने एक शर्त रखी थी।

ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार की पहली बार मुलाकात फिल्मफेयर मैगजीन के शूट के दौरान हुई थी। ट्विंकल खन्ना को देखते ही बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार को राजेश खन्ना की बेटी पर क्रश हो गया था। एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने कहा था, ”ट्विंकल खन्ना ने पहली बार मेरी मुलाकात फिल्मफेयर के फोटो सेशन के दौरान हुई थी। मेरे पास अभी तक वह तस्वीर है। शुक्रिया फिल्मफेयर।”

करण जौहर के शो कॉफी विद करण में ट्विंकल खन्ना ने इस बात का खुलासा किया था कि किस शर्त के साथ उन्होंने अक्षय कुमार से शादी की थी। ट्विंकल ने बताया था, ”मैंने साल 2001 में शादी की इसके पीछे का कारण मेला फिल्म का फ्लॉप होना था।” ट्विंकल ने कहा था कि मैंने अक्षय कुमार से शर्त रखी थी कि यदि ‘मेला’ फिल्म सिल्वर स्क्रीन पर फेल हो जाएगी तो वह शादी कर लेंगी।

बता दें कि साल 2000 में रिलीज हुई मेला फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो सकी थी। फिल्म में आमिर खान और ट्विंकल खन्ना लीड भूमिका में थे। बता दें कि अपनी शादी-शुदा जिंदगी को एन्जॉय कर रहे अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना दो बच्चों बेटे आरव और बेटी नितारा के माता-पिता भी हैं। करियर की बात करें तो अक्षय कुमार को आखिरी बार 2.0 और ‘सिंबा’ में देखा गया था। जबकि उनकी अपकमिंग फिल्म ‘केसरी’ और ‘सूर्यवंशी’ हैं।

परिवार के साथ महीने भर से छुट्टियां मना रहे अक्षय कुमार, देखें फैमिली संग मस्ती की तस्वीरें