टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ ग्लैमर के मामले में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है। कृष्णा श्रॉफ ब्यूटी, स्टाइल स्टेटमेंट से लेकर जिम और फिटनेस के लिए भी काफी पॉपुलर हैं। टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा बताती हैं कि ‘फिटनेस’ ने ही उनकी जिंदगी बदली है। अगर सही समय पर वह सही फैसला न लेतीं तो वह ऐसी न होतीं। हाल ही में कृष्णा श्रॉफ ने खुलासा किया कि जब वह अपना रिश्ता टूटने के गम से गुजर रही थीं उसी के बाद से उनकी जिंदगी में बहुत बड़ा चेंज आया।
कृष्णा ने बताया कि उनका ब्रेकअप हो गया था, जिसके बाद वह बुरी तरह से टूट गई थीं। ऐसे में उन्हें उनके लिए सही रास्ता नजर नहीं आ रहा था। कृष्णा ने ईटाइम्स को बताया- ‘मैं हताश थी। फिर मैंने उस वक्त तय किया कि मैं फिटनेस की तरफ ध्यान दूंगी। आज से पांच-साढ़े पांच साल पहले मैंने खुद के लिए ये फैसला लिया था।’
उन्होंने आगे बताया- ‘जब मैंने पहली बार जिम में कदम रखा, उस वक्त मैं अंदर से बुरी तरह टूटी हुई थी। मेरा उस समय ब्रेकअप हुआ था। वह मेरा पहला रिश्ता था। वो मेरा पहला बॉयफ्रेंड था मेरी जिंदगी का पहला रिलेशनशिप जो टूट गया था और उसने मुझे भी तोड़ दिया था। पहला एक्सपीरियंस हमेशा एक बड़ा सबक होता है। उस वक्त मैंने लगभग खुद को खो ही दिया था। मैं उसे खुद से ज्यादा अहमियत देने लगी थी।’
कृष्णा श्रॉफ ने आगे बताया- ‘मैं खुद के लिए ही समय नहीं निकाल पा रही थी। जब वो चैप्टर मेरी जिंदगी का खत्म हुआ तो मैंने तय किया कि मैं अब खुद से कुछ चाहती हूं। जो कि कुछ बड़ा परिवर्तन होगा मेरे लिए वो सिर्फ फिटनेस था। सिर्फ फिजिकली ही नहीं बल्कि मेंटली भी। मैं अपना ट्रान्सफॉर्मेशन चाहती थी। इसी ने मुझे खुद पर विश्वास करना सिखाया और कॉन्फिडेंस दिया।’
टाइगर को लेकर कृष्णा ने बताया कि उनका और टाइगर भाई का रिश्ता बहुत ही जबरदस्त बॉन्ड वाला है। खाने पीने से लेकर फिटनेस तक। कृष्णा के मुताबिक उनकी पूरी फैमिली फिटनेस को लेकर बहुत सजग है। उनके घर का ऐसा माहौल ही उन्हें और मोटिवेट करता है। कृष्णा ने बताया- ‘हम घर पर एक दूसरे से वो एनर्जी शेयर करते हैं। एक दूसरे को पुश करते हैं। मैं अपने भाई की तरफ देखती हूं वो एक सुपरफिटनेस पर्सन है। मेरी मां और पापा भी काफी फिट एक्टिव हैं। हम सब एक दूसरे को मोटिवेट करते हैं।’
