बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस का ज़िक्र हो और दिशा पटानी का नाम ना लिया जाए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। साल 2016 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘एम एस धोनी अनटोल्ड स्टोरी’ से अगर किसी को फायदा हुआ है तो वो दिशा पटानी को हुआ है। इस फिल्म ने दिशा को रातों-रात स्टार बना दिया था। इसके अलावा जैकी चैन की फिल्म कुंग फू योगा में भी आ चुकी हैं नजर। अक्सर दिशा पटानी की हॉट तस्वीरें इंस्टाग्राम पर सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं। लेकिन आज हम आपको दिशा पटानी से जुड़ा एक रोचक किस्सा बता रहा हैं जब उन्हें टाइगर श्रॉफ ने सबके सामने शर्मसार होने से बचा लिया था।

दरअसल ये वाकया लैक्मे फैशन वीक साल 2017 का है। ये फैशन वीक 5 दिन तक चलता है और आखिरी दिन यानी रविवार का दिन था। इस दिन दिशा पटानी के साथ टाइगर श्रॉफ भी रैंप वॉक के लिए आए थे। इस फैशन शो में दिशा पटानी Oops मूवमेंट का शिकार हो सकती थीं। लेकिन सही टाइम पर टाइगर श्रॉफ ने उन्हें बचा लिया।

हुआ कुछ यूं था कि दिशा से पहले टाइगर रैंप वॉक करने आए और उन्होंने देखा कि फ्लोर मिरर फ्यूचरिस्टिक थीम पर बनाया गया है। इस फ्लोर पर वॉक करने वाले की परछाई साफ दिखाई दे रही थी। टाइगर के बाद नंबर दिशा का था। जब दिशा पटानी रैंप पर आ ही रही थीं तो तुरंत टाइगर उनके पास पहुंचे और उनके कान में कुछ कहा। इसके बाद दिशा ने वॉक नहीं किया और स्टेज के साइड में जाकर ऑर्गनाइजर्स से कुछ बात की।

दिशा इस दौरान शिमरिंग शार्ट ड्रेस पहनकर रैम्प वॉक करने वाली थीं, जिसका रिफ्लेक्शन साफ तौर पर किसी बड़े मालफंक्शन के रूप में सामने आ सकता था। हालांकि टाइगर ने समय रहते दिशा को आगाह कर दिया। इसके बाद दिशा ने सिर्फ रैंप के बाहर ही पोज दिए।

दिशा इस दौरान शिमरिंग शार्ट ड्रेस पहनकर रैम्प वॉक करने वाली थीं, जिसका रिफ्लेक्शन साफ तौर पर किसी बड़े मालफंक्शन के रूप में सामने आ सकता था। हालांकि टाइगर ने समय रहते दिशा को आगाह कर दिया। इसके बाद दिशा ने सिर्फ रैम्प के बाहर ही पोज दिए।