एक्टर सतीश शाह ने हाल ही में बताया कि कैसे लोग उनसे हर वक्त बस कॉमेडी की उम्मीद करते हैं। सतीश शाह ने कहा कि अगर कोई कॉमेडी एक्टर है तो लोग चाहते हैं वह हर वक्त बस कॉमेडी ही करता रहे। एक इंटरव्यू में एक बुरे वक्त को याद किया, जिसमें उनकी पत्नी जिंदगी मौत के बीच लड़ रही थीं और एक शख्श उनसे कॉमेडी करने की रिक्वेस्ट कर रहा था।

सीएनएन न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में सतीश ने कहा कि भारत की जनता के साथ ये दिक्कत है कि वह एक्टर और व्यक्ति में अंतर नहीं समझते। उन्होंने कहा,”वो आपसे उम्मीद करते हैं कि आप मजाकिया रहो, भले ही परिस्थिति गंभीर हो। ऐसा होता है, लेकिन इसके साथ जीना पड़ता है। मेरी पत्नी गंभीर रूप से बीमार थी, वो ऑपरेशन टेबल पर जिंदगी मौत के बीच लड़ रही थी। और मैं बहुत परेशान था क्योंकि हमारी शादी को सिर्फ तीन महीने ही हुए थे।”

“मैं बाहर बैठा था, काफी परेशान और एक आदमी मेरे पास आता है और कहता है,”क्या यार, आप ऐसे सीरियस बैठे हो। अच्छे नहीं लग रहे हो, कोई जोक वोक मारो। ये आप पर अच्छा नहीं लगता।”

सतीष उस शख्स की बात सुनकर इतना गुस्सा हो गए थे कि वह उसके मुक्का मार सकते थे। लेकिन किसी तरह उन्होंने खुद को संभाला और वहां से चले गए। सतीश ने कहा कि इस तरह का बोझ एक्टर्स को लेकर चलना पड़ता है।

सतीश के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1970 सेकी थी। वह अपने कॉमिक रोल के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने ‘जाने भी दो यारों’, ‘मैं हूं ना’, ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’, ‘ये है जिंदगी’ जैसे प्रोजेक्ट्स में काम किया है। उनकी आखिरी बड़ी फिल्म ‘हमशकल्स’ थी, जिसे आए लगभग 10 साल होगए हैं।