वहीदा रहमान हिंदी सिनेमा में उन चंद अदाकारों में से एक रही हैं जिन्होंने अपनी शर्तों पर फिल्म इंडस्ट्री में काम किया है। इंडस्ट्री में हमेशा से ये दाग लगता रहा है कि यहां हिरोइनों से मनमर्जी का काम करवाया जाता है। उस जमाने में कलाकारों को जैसे शॉट्स देने को कहा जाए या कपड़े पहनने को कहे जाएं वैसा करना पड़ता था। लेकिन वहीदा उन अदाकारों में से एक थीं जिन्होंने फिल्ममेकर्स के साथ सिर्फ अपनी शर्तों पर ही काम किया।
वहीदा रहमान ने खुद एक किस्सा सुनाया था जब वह नई-नई फिल्म इंडस्ट्री में आई थीं उस वक्त उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट अपने हिसाब से तैयार करवाया था। वहीदा रहमान ने खुद ट्विंकल खन्ना के चैट शो में इस बारे में बताया था- ‘जब बात कॉस्ट्यूम की होती थी तो मैं कभी कॉम्प्रोमाइज नहीं करती थी। मैं कहती थी कि मेरा कंफर्टेबल रहना बहुत जरूरी है क्योंकि मुझे डांस परफॉर्म करना है, कॉन्शियस रहकर मैं काम नहीं कर सकती थी कि बाजू यहां से उतरे या पेट दिखे।’
उन्होंने बताया- ‘सीआईडी’ के वक्त भी ऐसा ही हुआ था, तो मैंने कॉन्ट्रैक्ट में लिखवाया था कि अगर मुझे कॉस्ट्यूम नहीं पसंद आया तो मैं नहीं पहनूंगी।’ इस बीच वहीदा रहमान के नाम के पीछे झगड़ा हुआ कि नाम चेंज कीजिए।’ उन्होंने बताया- ‘गुरुदत्त जी और राज खोसला दोनों दोस्त थे। तो राज खोसला हमेशा ऑफिस में रहते थे। राज खोसला पंजाबी थे तो बड़े जोशीले थे और गुरुदत्त साहब सोच-सोच कर फिर एक जवाब देते थे, कम बोलते थे। तब मुझे कहा गया कि नाम बदलिए आप अपना। तो मैंने पूछा कि नाम में क्या खराबी है?’
वहीदा ने आगे बताया- ‘उन्होंने कहा कि नाम लंबा है आपका। मैंने कहा कि आप मुझे वहीदा बुलाइए। तो बोले कि आपको वहीदा रहमान इधर आओ, ऐसे थोड़े ही कहेंगे। तो खोसला साहब के साथ ये सारी बातें हो रही थीं। वहीं गुरुदत्त जी चेहरे पर हाथ रख कर ये सब कुछ देख रहे थे।एक और शर्त थी कि मेरी मदर मेरे साथ रहेंगी। मां ने भी नाम के लिए कहा कि नहीं ऐसा ही रहने दो। फिर उन्होंने कहा कि अच्छा नाम ऐसे ही रहने दो।’
वहीदा आगे बोलीं- ‘मैं 17 साल की थी तो कॉन्ट्रैक्ट मेरी मां को साइन करना था। तो जब साइन किया जा रहा था तभी मैंने रोक दिया और कहा कि – एक मिनट रुकिए। तो उन्होंने कहा कि अब क्या हुआ जी? तो मैंने कहा कि बस एक क्लॉज उसमें और डाल दीजिए। तभी खोसला साहब अपनी सीट से उठ गए और बोले- अऱे गुरू तुम इसको साइन कर रहे हो या ये आपको साइन कर रही है? ये लड़की कंडीशन पर कंडीशन डाले जा रही है। उन्होंने पूछा कि क्या क्लॉज है। तो मैंने कहा कि – अगर कॉस्ट्यूम ठीक नहीं लगा तो मैं काम नहीं कर पाऊंगी। मैंने कहा कि मैं बड़ी हो जाऊंगी तो तब शायद बिकिनी भी पहन लूं लेकिन अभी मैं कंफर्टेबल नहीं हूं तो मैं काम नहीं कर पाऊंगी। तो उन्होंने कहा कि – ऐड कर लो यार ये क्लॉज।’