25 साल पहले ऐश्वर्या राय बच्चन विश्व सुंदरी का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। मिस वर्ल्ड का ताज जीतकर ऐश्वर्या ने पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन किया था। लेकिन भारत में 1994 में हुई फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता की ट्रॉफी ऐश्वर्या राय बच्चन सुष्मिता सेन से हार गई थीं। खास बात यह है कि दोनों अभिनेत्रियों के बीच केवल .2 मार्क्स का ही अंतर था।
गोवा में हुए इस कॉन्टेस्ट में ऐश्वर्या और सुष्मिता सेन को 9.33 मार्क्स दिए थे। जजेस ने टाइ ब्रेक के बाद दोनों अभिनेत्रियों से एक-एक सवाल पूछा था। ऐश्वर्या से सवाल पूछा गया था कि यदि आपको पति में गुणों को तलाशना है तो द बोल्ड एंड ब्यूटीफुल के रिज फोरेस्टर और सांता बारबरा से मेसन कैपवेल में से किसका चुनाव करेंगी? ऐश्वर्या ने सवाल के जवाब में कहा था कि मेसन क्योंकि उन दोनों में बहुत सी चीजें समान हैं। मेसन बहुत केयरिंग नेचर के हैं और सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का है।
जजेस ने सुष्मिता सेन से पूछा था- अपने देश की टेक्सटाइल हैरिटेज के बारे में क्या जानती हैं। यह कितना पुराना है और आप क्या पहनना पसंद करती हैं? सुष्मिता ने जवाब में कहा था- ”मुझे लगता है कि यह सब महात्मा गांधी के समय से खादी की शुरुआत हुई थी। उस वक्त से यह एक लंबा सफर तय कर चुका है। टेक्सटाइल की मूल बातें भी वहीं से हैं। मुझे एथनिक आउटफिट्स पहनने का शौक है। मेरे पास वेस्टर्न आउटफिट का भी कलेक्शन है।” सुष्मिता को इस सवाल के लिए उन्हें 9.41 मार्क्स मिले थे। जबकि ऐश्वर्या राय को 9.39 मार्क्स दिए गए थे। उस दौरान शो के होस्ट के तौर पर दिलीप ताहिर मौजूद थे।
