हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) ने बेहद कम उम्र में अपने परिवार को पालने के लिए स्टेज शो करना शुरू कर दिया था। सपना को इसके कारण कई तरह की परेशानी का भी सामना करना पड़ता था। हालांकि कड़ी मेहनत के बाद आज सपना चौधरी बड़ा नाम बन गई हैं और करोड़ों की मालकिन हैं। लेकिन एक वक्त ऐसा था जब लोग उनके काम को गलत बताया करते थे।

इतना ही नहीं चलते शो में उनके साथ कई बार बुरा बर्ताव किया गया है। ऐसा ही एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें सपना चौधरी के शो के दौरान लोगों ने पत्थरबाजी कर दी थी।

ये वीडियो 4 साल पुराना बताया जा रहा है, जिसमें सपना पत्थर फेंकने वालों को खरी-खोटी सुनाती नजर आ रही हैं। वीडियो में सपना माइक पकड़कर कह रही हैं,”भाई अच्छा थोड़ी लगता है, क्या मिल जाएगा पत्थरबाजी करके? इतनी हिम्मत है तो भाई स्टेज पर आकर नाचकर दिखा। ऐसी हरकतों से रोना आता है। नाच के देख भाई यहां पर दो ठुमके मारकर देख। होश ठिकाने आ जाएंगे। मैं भी आप सभी की बेटी और बहू जैसी हूं। स्टेज पर आकर डास करने से मैं कोई अलग नहीं हो जाती हूं। अगर किसी में हिम्मत हो ना वो स्टेज पर आकर नाचकर दिखा दे।”

सपना चौधरी हरियाणवी इंडस्ट्री में काफी मशहूर हैं,इसके अलावा वह बिग बॉस का हिस्सा भी रह चुकी हैं। हालांकि उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने के लिए लोगों की गलत बातों का सामना करना पड़ा। कम उम्र में उनके पिता का निधन हो गया था। जिसके बाद 12 साल की उम्र में ही सपना ने परिवार की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली। इस दौरान रिश्तेदारों ने भी उन्हें लेकर गलत धारणा बना ली थी। लोगों की नफरत और खुद के बारे में गलत अफवाह से परेशान होकर एक बार सपना चौधरी ने आत्महत्या की भी कोशिश की थी। हालांकि वह बच गईं और अब बच्चे से लेकर बूढ़े तक उनके गानों पर नाचने लगते हैं।

सपना चौधरी ने साल 2020 में हरियाणवी सिंगर व एक्टर वीर साहू से चुपचाप शादी कर ली थी। दोनों का एक बेटा है। सपना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ को वह प्राइवेट रखती हैं।