सोनम कपूर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। सोनम कंगना रनौत, कैटरीना, शोभा डे और अभय देओल समेत अन्य स्टार्स संग झगड़े को लेकर चर्चा में रह चुकी हैं। वहीं एक पुराने इंटरव्यू में सोनम कपूर ने एक सवाल पूछा गया था जिसके जवाब में उन्होंने कहा था कि वह कैटरीना और दीपिका को नहीं जानती हैं।
यू-ट्यूब पर उपलब्ध एक वीडियो में सोनम कपूर अपनी कैट फाइट से लेकर अपनी फिल्मी करियर के बारे में बातचीत कर रही हैं। इस इंटरव्यू में सोनम कपूर से सवाल पूछा गया था कि क्या दो अभिनेत्रियों दोस्त हो सकती हैं? जवाब में सोनम कपूर ने कहा था, ”हां मुझे लगता है कि दोस्त हो सकते हैं। मैं रानी की बहुत लंबे समय से दोस्त हूं। एक रात को उसे दवाईयों की जरूरत थी तो मैं लेकर गई थी। मुझे किसी और का नहीं पता लेकिन मैं उसके (रानी) साथ बहुत फ्रेंडली हूं।”
सोनम से आगे पूछा गया कि क्या वह अपने साथ की एक्ट्रेस के साथ दोस्ती का रिश्ता रखती हैं? सोनम ने जवाब में कहा था, ”मैं असिन के साथ अच्छा रिश्ता रखती हूं, वह भी मेरा कॉम्पिटशन ही है। लेकिन मैं दीपिका और कैटरीना के बारे में नहीं जानती हूं। कैटरीना मेरे भाई अर्जुन के साथ बहुत फ्रेंडली है। हम दोनों ही एक-दूसरे के दोस्त नहीं छीनते हैं।” लड़कों के साथ दोस्ती के सवाल पर सोनम ने कहा था, ”मैं शाहिद और इमरान के साथ काफी फ्रेंडली हूं। इमरान का टेस्ट बिल्कुल मेरे जैसा है। मेरी और इमरान की पसंद काफी मिलती-जुलती है।”
बता दें कि सोनम कपूर को सोशल मीडिया पर एक ट्वीट के कारण काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। सोनम ने अलीगढ़ बच्ची मर्डर केस में एक ट्वीट किया था। जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे थे।

