1 अक्टूबर को बॉलीवुड के स्टार गोविंदा के साथ बड़ा हादसा हो गया था। वह सुबह करीब 4:45 बजे कोलकाता जाने के लिए रवाना होने वाले थे, तभी वो अपनी रिवॉल्वर साफ कर रहे थे तभी उनके हाथ से वो लोडेड रिवॉल्वर छूटी और उनके पैर में गोली लग गई। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। उनके शुभचिंतक और दोस्त अस्पताल उन्हें मिलने पहुंचे थे। शिल्पा शेट्टी भी उनमें से एक थी, अब गोविंदा ने बताया कि शिल्पा ने उनसे वहां क्या सवाल किया था।
गोली लगने के बाद गोविंदा पहल बार बड़े मंच पर नजर आने वाले हैं, इसी के साथ वो कई सालों बाद अपने भांजे के साथ भी स्टेज शेयर करने के लिए तैयार हैं। गोविंदा ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में शक्ति कपूर, चंकी पांडे के साथ शिरकत करने वाले हैं, जिसका प्रोमो नेटफ्लिक्स ने शेयर किया है। इसमें गोविंदा ने अस्पताल का बड़ा ही मजेदार किस्सा शेयर किया है।
प्रोमो में गोविंदा अपने साथ हुए हादसे के बारे में बता रहे हैं। उन्होंने कहा, “कपिल जिस वक्त शिल्पा मुझे देखने के लिए आई, पहले पूछा- चीची कैसे लग गई, सुनिता कहां थी, मैंने कहा था सुनिता तो बाहर गई थी मंदिर में। तो- गोली किसने मारी?” गोविंदा की बात सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे।
बता दें कि ये अपकमिंग एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है, क्योंकि इसमें कृष्णा और गोविंदा 7 साल बाद अपना मनमुटाव खत्म कर पहली बार साथ नजर आने वाले हैं। दोनों को डांस करते हुए भी देखा जाएगा। फैंस मामा भांजे की जोड़ी को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। इस एपिसोड में आरती सिंह भी भाई और अपने मामा को देख इमोशनल नजर आई हैं।
कैसे खत्म हुई नाराजगी?
दरअसल जब गोविंदा को गोली लगी थी, कृष्णा भारत में नहीं थे। जब कृष्णा भारत लौटे वो भी गोविंदा को मिलने उनके घर गए थे और वहां दोनों के बीच पुरानी खटास दूर हो गई। आरती सिंह भी मामा को देखने के लिए पति के साथ अस्पताल पहुंची थीं। वहीं कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह को जैसे ही मामा ससुर के साथ हुए हादसे का पता चला, वह तुरंत उनको मिलने अस्पताल पहुंची थीं। खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..