शत्रुघ्न सिन्हा अपने शानदार अभिनय के साथ-साथ अपने गुस्से के लिए भी जाने जाते हैं। जब वो फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय थे तब अमिताभ बच्चन और उनके बीच की तनातनी खूब चर्चा बटोरती थी। शत्रुघ्न सिन्हा जब फिल्म इंडस्ट्री में नए आए थे तब भी उनका रवैया अड़ियल किस्म का था। अपनी पहली ही फिल्म ‘साजन’ में वो आशा पारेख से विवाद के कारण चर्चा में आ गए थे।
शत्रुघ्न सिन्हा को मोहन सहगल ने 1969 में बनी अपनी फिल्म साजन में ब्रेक दिया था। इस फिल्म में काम करने के दौरान आशा पारेख से उनका किसी बात पर विवाद हो गया था। आशा पारेख ने उन पर अभद्रता का आरोप लगाया था। इसके बाद नाराज़ शत्रुघ्न सिन्हा ने उनसे कई वर्षों तक बातचीत नहीं की थी।
शत्रुघ्न सिन्हा ने इस विवाद पर सालों बाद इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत की थी। उन्होंने कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री में उनकी सभी कलाकारों के साथ अच्छी बनती थी लेकिन एक विवाद हो गया था उनकी नासमझी के कारण।
अभिनेता ने बताया था, ‘आशा पारेख ने साजन के सेट पर मुझ पर कुछ टिप्पणी की थी जिससे मैं नाराज़ हो गया और सालों तक उनसे बात नहीं की। हीरा फिल्म की शूटिंग के दौरान हम अपने-अपने शॉट्स देते थे लेकिन साथ काम करते वक्त भी बात नहीं करते थे। उनकी वरिष्ठता और कद को देखते हुए मेरी ये हरकत बचकाना और खेदजनक थी। लेकिन सौभाग्य से, बाद में उन्होंने मुझसे बहुत अच्छे से बातचीत की। अब हमारे रिश्ते बिल्कुल ठीक हैं।’
आशा पारेख ने अपनी आत्मकथा ‘The Hit Gir0l’ में इस बात का जिक्र किया है कि बाद में शत्रुघ्न सिन्हा से उनके रिश्ते ठीक हो गए थे। शत्रुघ्न सिन्हा ने ही सेंसर बोर्ड के चेयरपर्सन पद के लिए आशा पारेख का नाम सुझाया था। आशा पारेख 1998 से लेकर साल 2000 तक पद पर रही थीं।
शत्रुघ्न सिन्हा और अमिताभ बच्चन की दुश्मनी के भी कई किस्से प्रचलित हैं। शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी बायोग्राफी ‘एनीथिंग बट खामोश’ में खुद एक घटना का जिक्र किया है। उन्होंने लिखा है, ‘अमिताभ की मम्मी ने करवा चौथ पर मेरी पत्नी पूनम सिंह द्वारा व्रत रखने पर उनकी तारीफ की। इस पर मजाक उड़ाते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा था कि इतना व्रत रखने के बाद भी देखो उन्हें क्या मिला।’

