आशा पारेख और शम्मी कपूर ने ‘तीसरी मंजिल’, ‘दिल देके देखो’ जैसी कई मशहूर फिल्मों में साथ काम किया है। इसी बीच अफवाह भी फैली की दोनों का अफेयर है और उन्होंने गुपचुप शादी भी कर ली। आशा पारेख ने भरी महफिल में कहा था कि उन्होंने शम्मी कपूर से शादी की है, मगर एक्ट्रेस ने सालों बाद इसके बारे में खुलासा किया और बताया कि शम्मी का अफेयर किसी और से चल रहा था। साथ में शादी की खबर की सच्चाई भी बताई।
अरबाज खान के पॉडकास्ट में आशा पारेख ने अपने और शम्मी कपूर के रिश्ते के बारे में खुलकर बताया था। उन्होंने कहा था, “ये एक लंबी कहानी है। हम महाबलेश्वर में शूटिंग कर रहे थे और मुझे नहीं पता कि ओम प्रकाश जी को क्या सूझा, उन्होंने घोषणा कर दी कि शम्मी और मैं शादी कर चुके हैं। फिर मिस्टर नासिर हुसैन के घर पर एक पार्टी थी, लोग शादी की अफवाहों के बारे में कानाफूसी करने लगे। मैंने कहा, ‘हां, हम शादी कर चुके हैं।’ देवयानी चौबल भी कमरे में थीं। उन्होंने अफवाह सुन ली।”
आशा पारेख ने आगे बताया कि शम्मी कपूर सबके साथ मजाक कर रहे थे। उन्होंने कहा, “कुछ मत बताओ। उस वक्त उनका अफेयर किसी और से चल रहा था तो वो भी काफी दुखी हो गई थीं।” आशा ने बताया कि ये सिर्फ एक मजाक था, क्योंकि लोग उनके बारे में बात करते थे इसलिए शम्मी कपूर ने भी इस बात पर प्रैंक किया था।
इसके अलावा शम्मी कपूर के बारे में बात करते हुए आशा ने कहा कि उन्होंने हमेशा उन्हें हंसते हुए देखा है, लेकिन जब उनकी पत्नी का निधन हुआ तब पहली बार उन्हें दुखी देखा था। आशा ने डेक्कन हेराल्ड के साथ बातचीत में कहा था कि जब शम्मी कपूर की पत्नी गीला बाली का निधन हुआ था तो वो टूट गए थे।
इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम के साथ बात करते हुए आशा पारेख ने कहा था, “मैंने अपनी पहली फिल्म शम्मी कपूर जी के साथ की थी, वे मेरे फेवरेट हैं। मुझे कैमरे का सामना करने में बहुत शर्म आती थी। शम्मी के साथ अपने पहले कुछ शॉट्स में, मैं बहुत घबराई हुई थी। वे मेरे साथ बहुत धैर्य से काम कर रहे थे और हर शॉट में मुझे गाइड करते थे। उन्होंने मुझे गानों में लिप सिंक और इमोशन करना सिखाया। हमारे लिए एक्टिंग करना मुश्किल नहीं था, मैं उन्हें फिल्म के बाहर चाचा कहती थी और जब हम शूटिंग करते थे, तो हम प्रोफेशनल एक्टर थे। इसलिए हमें किसी बात से परेशानी नहीं हुई।” दारा सिंह और मुमताज की मोहब्बत के बारे में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…