Vicky Kaushal On Shahrukh Khan Party: विक्की कौशल आज की जनरेशन के फाइन एक्टर हैं। स्क्रीन पर उनकी एक्टिंग एक दम यूनिक और रियल लगती है। विक्की एक किस्सा शेयर करते हुए बताते हैं कि एक बार वह शाहरुख खान की शानदार पार्टी में एसआरके के घर कैजुअली पहुंच गए थे। उस वक्त माहौल कुछ ऐसा था कि उन्हें काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ी थी। शाहरुख खान अपनी दिवाली पार्टी हो स्पेशल तरीके से होस्ट करने के लिए जाने जाते हैं।
दिवाली के खास मौके पर शाहरुख ने अपने ‘मन्नत’ में दिवाली पार्टी का आयोजन किया था। इस दौरान इस पार्टी में विक्की कौशल अपने दो दोस्त तापसी पन्नू और राजकुमार के साथ पहुंचे। विक्की ने इस दौरान बताया- ‘शाहरुख सर का फोन आया, तो उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले मेरा जन्मदिन था तो मैं एक बर्थडे पार्टी रख रहा हूं। शाहरुख सर ने कहा बस चिलिंग गेट-टुगेदर है। आप भी अपने दोस्तों के साथ आइए। तो मैं भी अपने दोस्तों के साथ वहां पहुंच गया। मैंने इस दौरान डेनिम और टीशर्ट पहनी हुई थी-कैजुअल।’
हाल ही में एक चैट शो के दौरान विक्की कौशल ने कहा- इस दौरान हमने देखा कि चारों तरफ चमक ही चमक है। सामने से करीना कपूर खान आ रही थीं, मलाइका अरोड़ा भी थीं। हर इंडियन सेलेब था वहां। मैं, तापसी और राजकुमार, हम तीन बर्थडे पार्टी के लिहाज से तैयार होकर आए थे। ऐसे में हमें लगने लगा कि हम बहुत ही ऑफ बनकर आए हैं। इस बीच हम लोग सभी से छिप कर पर्दों के पीछे खड़े होने लगे। तो कभी दीवारों के पीछे जाकर खड़े होने लगे। हम सोच रहे थे कि कोई हमें देख न ले। मैं तो बहुत ही शर्मिंदा हो गया था, मैं इनमें सबसे पहले जो अंदर घुसा था।’
कौशल ने आगे बताया कि तभी करण जौहर उन्हें वहां मिल गए। विक्की ने बताया कि ‘करण मुझसे मिला और वह कहता hi तुम…! इसके बाद उसने मुझे देखा और बोला कि.. हमें बात करने की जरूरत है।’