बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना और अभिनेत्री अंजू महेंद्रू के रिश्ते को लेकर पहले भी कई किस्से सामने आ चुके हैं। यह बात मशहूर है कि डिंपल कपाड़िया से शादी के दौरान राजेश खन्ना ने जानबूझकर अपनी बारात अंजू महेंद्रू के घर के सामने से निकाली थी, जिससे यह रिश्ता और ज्यादा चर्चा में आ गया था। डिंपल उस वक्त राजेश खन्ना से उम्र में लगभग आधी थीं।
अब इस रिश्ते को लेकर वरिष्ठ पत्रकार और लेखक हनीफ ज़वेरी ने एक बड़ा खुलासा किया है। हनीफ ज़वेरी ने दिवंगत अभिनेता संजीव कुमार की जीवनी ‘An Actor’s Actor: The Authorized Biography of Sanjeev Kumar’ लिखी है। हाल ही में हनीफ ज़वेरी, संजीव कुमार की भतीजी जिग्ना शाह के साथ एक इंटरव्यू में शामिल हुए, जहां उन्होंने संजीव कुमार के करियर, निजी जीवन और रिश्तों पर खुलकर बात की।
हनीफ जवेरी ने बताया कि संजीव कुमार, राजेश खन्ना और अंजू महेंद्रू— तीनों अच्छे दोस्त थे। इसी वजह से संजीव कुमार ने अंजू को पहले ही राजेश खन्ना को लेकर सावधान कर दिया था। हनीफ ज़वेरी ने कहा कि अंजू महेंद्रू के अनुसार, “संजीव कुमार ने मुझसे कहा था— यह आदमी बहुत शक करने वाला है, इसके साथ किसी की ज़िंदगी नहीं चल सकती। अगर तुम इससे शादी करोगी तो खुश नहीं रहोगी।”
यह भी पढ़ें: ‘किरीश का गाना सुनेगा?’, वायरल वीडियो के बहाने नेहा सिंह राठौर का सरकार को तंज, बोलीं- ले बेटा रोजगार ना दिया तो…
हनीफ ज़वेरी ने आगे बताया कि अंजू महेंद्रू ने उनसे यह भी कहा था किराजेश खन्ना को शक था कि मैं संजीव कुमार को डेट कर रही हूं। वहीं से उनके झगड़े की शुरुआत हुई। यही वजह थी कि राजेश खन्ना और संजीव कुमार एक-दूसरे को बिल्कुल पसंद नहीं करते थे और दोनों के बीच तनाव बना रहता था।
हनीफ जवेरी ने मशहूर निर्देशक जे. ओम प्रकाश का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि जब जे. ओम प्रकाश ने फिल्म ‘आप की कसम’ शुरू की, तो इंडस्ट्री के करीब 20 लोगों ने उन्हें फोन कर चेतावनी दी थी कि राजेश खन्ना और संजीव कुमार को एक साथ कास्ट करना बहुत बड़ी गलती होगी, क्योंकि फिल्म कभी पूरी नहीं हो पाएगी।
इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी खुलासा किया कि निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी ने पहले फिल्म ‘आनंद’ संजीव कुमार को ऑफर की थी, लेकिन राजेश खन्ना के दबाव में उन्हें रिप्लेस कर दिया गया। हालांकि, ऋषिकेश मुखर्जी अमिताभ बच्चन को लेने के लिए तैयार थे, लेकिन राजेश खन्ना ने उन्हें कम आंका— और यही फैसला बाद में उनके लिए भारी पड़ गया।
यह भी पढ़ें: क्या वाकई तलविंदर का चेहरा आया सामने? दिशा पाटनी संग डेटिंग की खबरों में किया जा रहा दावा
संजीव कुमार और हेमा मालिनी का रिश्ता क्यों टूटा?
इसी इंटरव्यू में हनीफ ज़वेरी और जिग्ना शाह ने संजीव कुमार और हेमा मालिनी के रिश्ते पर भी बात की। उन्होंने बताया कि दोनों का ब्रेकअप इसलिए हुआ क्योंकि हेमा मालिनी की मां चाहती थीं कि शादी के बाद भी उनकी बेटी फिल्मों में काम करती रहे, जबकि संजीव कुमार इसके खिलाफ थे।
