संजय दत्त की ज़िंदगी पर बनी फ़िल्म ‘संजू’ इस महीने के अंत में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसे रणबीर कपूर के करियर की सबसे खास परफ़ार्मेंस माना जा रहा है। फिल्म का क्रेज़ ऐसा है कि फिल्म के ट्रेलर से लेकर फिल्म के गाने, सभी ट्रेंड में टॉप पर हैं। सोशल मीडिया पर भी इस फ़िल्म को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं देखने- सुनने को मिल रही हैं। जहां कई लोग फिल्म के ट्रेलर को देखकर इसे एक ब्लॉकबस्टर करार दे रहे हैं, वहीं कई लोग इसे एक ‘मैन-चाइल्ड’ की ज़िंदगी को ग्लोरीफाई करने का एक ज़रिया भर समझ रहे है। फिल्म के ट्रेलर में संजू कई मुसीबतों से जूझते हुए एक फाइटर के तौर पर दिखाए गए हैं, उन्होंने ज़िंदगी में वाकई कुछ बेहद मुश्किल वक्त गुज़ारा है और इसमें उनकी जवानी का वो दौर भी शामिल है जब संजू नशे के मायाजाल में गिरफ्त थे।
संजय दत्त के साथ कई फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री तनुजा ने कहा था कि उसके साथ की गई एक फिल्म के दौरान निर्देशक ने मुझे एक खास किस्म का निर्देश दिया था। दरअसल मैं इस फिल्म में संजय की मां का रोल निभा रही थी और मुझे उसे एक थप्पड़ मारना था। उस दौरान निर्देशक ने मुझे कहा था कि आप इसे असलियत में थप्पड़ मत मारना, बस हवा में हाथ से मारने की एक्टिंग करना, अगर आपने इसे थप्पड़ मारा तो ये नीचे गिर जाएगा।
संजय दत्त दरअसल अपनी कुछ शुरूआती फिल्मों में सेट पर नशे की हालत में ही आते थे। इसके बाद उन्हें काम मिलना भी कम होने लगा था, कई लोग उन्हें चरसी भी बुलाते थे और उस दौर में संजय ने कुछ ऐसे नशे भी किए थे जिनके बारे में भारत में कम ही लोगों को जानकारी है। हालांकि कुछ समय बाद संजय को एहसास हो गया था कि वे इस तरह से अपना जीवन नहीं बिता सकेंगे, उन्होंने ड्रग्स की दुनिया से बाहर आने का फैसला परिवार के लिए बल्कि खुद के लिए किया था और उन्होंने अपने परिवार की मदद से अपने हालातों को बेहतर बना लिया था। संजय मानते हैं कि अपने काम में मेहनत करो और एक्सरसाइज़ करो। इससे बेहतर ज़िंदगी कुछ नहीं है।