सुपरस्टार सलमान खान आसानी से किसी भी शो पर शिरकत नहीं करते हैं। लेकिन अरबाज खान के चैट शो ‘पिंच बाय अरबाज खान’ में हाल ही में सलमान खान नजर आए। इस बीच सलमान खान ने शो पर भाई अरबाज के हर सवाल का जवाब दिया। वहीं सलमान खान ने अपने फैंस के साथ कुछ सीक्रेट्स भी शेयर किए। शो पर सलमान खान ने सोशल मीडिया यूजर का एक सवाल उठाया जो कि अरबाज के लिए था। सलमान ने अरबाज से पूछा कि ‘पूछा गया है कि सलमान आपसे बड़े हैं, आपको उन्हें भैया कहकर पुकारना चाहिए, बजाय के नाम से पुकारने के?’
इस पर अरबाज कहते हैं -‘मैं ऑडियंस को बताना चाहता हूं कि बचपन से इन्हें मैं सलमान ही कहता हूं। वैसे भी हमारे में दो साल का फर्क है।’ इस पर सलमान अरबाज को टोकते हुए कहते हैं- ‘दो नहीं डेढ़ साल का फर्क है। हम दोनों के बीच में गालियां भी चलती हैं। ज्यादातर ये मुझे गालियां बकता है।’
वहीं सलमान खान ने भाई सोहेल खान का भी जिक्र किया। अरबाज ने सलमान से जब पूछा कि ‘अगर आपको किसी को अपनी दो चीजें ‘गाड़ी की चाबी या फोन’ में से कोई एक चीज देनी हो तो आप क्या दो गे?’ इस पर सलमान खान कहते हैं कि वह अपना फोन अपने पास रखेंगे। इस पर अरबाज कहते हैं क्यों पर्सनल चीज के कारण? सलमान खान जवाब में कहते हैं ‘ऐसा कुछ नहीं लेकिन फैमिली का फोन आ जाता है, जो कि उठाना पड़ता है। सोहेल की तरह नहीं, वो फोन ही नहीं उठाता! कभी कोई अर्जेंट बात होती है, जरूरत होती है।’
बताते चलें, सलमान खान जब भाई अरबाज के शो पर पहुंचे तो उनसे सोशल मीडिया और ट्रोल्स को हैंडल करने को लेकर सवाल पूछे गए थे। सलमान खान ने इस दौरान पूरी ईमानदारी के साथ जवाब दिए थे।
वीडियो में सलमान को अरबाज एक कमेंट पढ़कर सुनाते हैं- ‘जनता का भगवान मत बनो।’ इस पर सलमान खान कहते हैं- ‘करेक्ट बात है एक ही भगवान है। वो भगवान मैं नहीं हूं।’ सलमान खान आगे पूछते हैं- इन्होंने मेरे पोस्ट में ऐसा क्या देख लिया? जो हमारा घर है अय्याशी का अड्डा कैसे लग रहा है?’

