55 वर्षीय सलमान खान के फैंस दुनिया भर में फैले हैं। सलमान खान के फ़िल्मों के साथ-साथ उनके पर्सनल लाइफ के बारे में भी लोगों की जिज्ञासा बनी रहती हैं। इसी वजह से कई मौकों पर सलमान की शादी को लेकर सवाल पूछा जाता है। बार बार शादी के सवाल को लेकर सलमान परेशान भी हो जाते हैं। ऐसे ही एक मौके पर सलमान खान शादी का सवाल सुन बेहद नाराज़ हुए थे और उन्होंने रिपोर्टर को आंटी जी कह दिया।
सलमान खान के आंटी कहने पर रिपोर्टर ने उन्हें अंकल कहते हुए शादी का सवाल पूछना जारी रखा था। उन्हीं दिनों सलमान खान की फ़िल्म ‘जय हो’ रिलीज़ हुई थी। प्रमोशन के दौरान रिपोर्टर ने उनसे सवाल पूछा, ‘आपकी अदाकारी में दम है, सब मानते हैं। साथ ही उनकी चाहत ये भी है कि सलमान की शादी हो।’
उनकी इस बात पर सलमान के तंज़ के अंदाज़ में कहा था, ‘सुनो! सुनो.. सुनो..मेरी बात सुनो। आंटी जी एक नया सवाल लेकर आईं हैं ज़रा तालियां तो मारो। आंटी जी का चेहरा भी याद रख लो। एकदम अनोखा सवाल लेकर आईं हैं।’
सलमान खान से ऐसी बातें सुन रिपोर्टर ने उन्हें अंकल कहा और बोलीं, ‘तो आंटी जी, सलमान अंकल से बस यही जानना चाहती हैं कि क्या वो शादी वो लिए कभी तैयार हो सकते हैं?’ सलमान ने अपने फैंस से मुखातिब होकर कहा था कि इन्हें जवाब दिया जाए। रिपोर्टर ने फिर पूछा, ‘धूम 3 के प्रेस कॉन्फ्रेंस में आमिर खान ने कहा था कि वो सलमान और कैटरीना को रियल लाइफ़ में एक साथ देखना चाहते हैं।’
सलमान खान ने इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया तो रिपोर्टर ने फिर पूछा जिसके बाद वो बोले, ‘देखिए, मैंने आपको रिएक्शन दे दिया है। अब आप इसमें जितने मायने डालना चाहो, डाल सकते हो। कितने वॉइस ओवर डालना चाहो, कितने पिक्चरों की कटिंग डालना चाहें, वो आप डाल सकते हो। इसमें अपना क्लोज अप पर डाल देना आप।’
सलमान खान से फिर कहा गया कि वो दबंग हैं, दबंग सलमान से रिएक्शन चाहिए। जिसके जवाब में वो बोली, ‘दबंग उस वक्त मैं होऊंगा, जब ये सब मेरे साथ नहीं होगा।’
शादी को लेकर सोशल मीडिया पर कई बार ट्रोल्स भी सलमान खान के पीछे पड़ जाते हैं। सलमान खान की शादी को लेकर एक ट्रोल ने यह कहा दिया था कि सलमान खान की एक पत्नी हैं जिनका नाम नूर है। यूजर ने दावा किया था कि उनकी एक 17 साल की बेटी भी है। यूजर के इस दावे पर सलमान खान ने अरबाज खान के शो, ‘पिंच‘ पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था, ‘इन लोगों को जरूरत से ज्यादा जानकारी होती है। ये बेफिजूल की बातें हैं। मुझे नहीं पता ये किस बारे में बात कर रहे हैं।’