सलमान खान किसी ना किसी वजह से सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं। कभी अभिनेता अपनी निजी जिंदगी तो कभी प्रोफेशनल लाइफ के कारण लाइमलाइट में बने रहते हैं। जहां एक तरफ सलमान को लगातार धमकी भरे खत और मेल मिल रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ अभिनेता अपनी फिल्मों पर बखूबी ध्यान दे रहे हैं। हाल ही में वह किसी का भाई किसी की जान में नजर आए थे।
अपनी फिल्म के अलावा सलमान लोगों की मदद करने के लिए भी जाने जाते हैं। वह जरूरतमंद लोगों के लिए हमेशा मदद का हाथ बढ़ाते नजर आते हैं। लेकिन कभी भी वह अपने द्वारा किए गए नेक कामों के बारे में किसी से बात नहीं करते। हालांकि इंडस्ट्री के सभी लोग एक्टर की इसके लिए तारीफ करते दिखते हैं।
अब हाल ही में सुनील शेट्टी ने भी एक्टर से जुड़ा एक किस्सा शेयर करते हुए सलमान खान को गोल्डन हर्ट बताया है। इसी के साथ एक ऐसे किस्से के बारे में भी बताया जो शायद ही किसी को पता होगा। अन्ना ने बताया है कि सलमान खान ने एक बार एक बच्चे के लिए बिना किसी को बताए बोन मैरो टेस्ट करवाया था।
सुनील शेट्टी ने की सलमान खान की तारीफ
सुनील शेट्टी ने एक इंटरव्यू में सलमान खान के बारे में बात करते हुए कहा कि ‘मैंने हमेशा कहा है कि मुझे नहीं लगता कि सलमान खान को मेरी तरह कोई जानता होगा।’ सुनील शेट्टी ने सलमान को गोल्डन हर्ट वाला व्यक्ति कहते हुए आगे कहा कि ‘जो लोग सलमान को जानते हैं, मैं हमेशा कहता हूं कि आपको सलमान खान को जानने की जरूरत है। तुम कुछ भी मांगो सलमान निकाल कर तुम्हें देंगे। मुझे अभी भी याद है कि कोई उन्हें बार-बार कॉल कर रहा था। वो मेरे साथ ही बैठे हुए थे, वह अचानक उठकर जाने लगे तो मैंने पूछा कि कहां जा रहे हो। लेकिन उन्होंने मुझे नहीं बताया।
बच्चे के लिए करवाया बोन मैरो टेस्ट
अन्ना ने आगे कहा कि ‘ सलमान खान ने बस कहा कि एक काम है, जब हो जाएगा तो मैं वापस आ जाऊंगा। बाद में मुझे पता चला कि वह एक बच्चे के लिए अपना बोन मैरो टेस्ट कराने गए थे, जिसे बोन मैरो कैंसर था और जहां तक मुझे पता है कि यह सबसे दर्दनाक टेस्ट होता है। उसने मुझे बताया भी नहीं वह चला गया। टेस्ट करवा कर वापस आया, तब हम मिले। उन्होंने लोगों के लिए बहुत कुछ किया है। मैं भौतिक चीजों के बारे में बिल्कुल भी बात नहीं कर रहा हूं।’