भारत में अभिनेताओं को लोग देवताओं की तरह मानते है। उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। ऐसा ही एक वाकया सलमान खान के साथ हुआ था। बॉलीवुड के भाई जान कहे जाने वाले सलमान अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। लेकिन चाहकर भी वे उस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए थे। निर्माता बोनी कपूर ने यह किस्सा सुनाया है। उन्हें सलमान की फैन फॉलोइंग की तुलना अपने दौर के सुपरस्टार रहे राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन से की।

बोनी कपूर ने पिंकविला को दिये एक इंटरव्यू में सलमान की फिल्म ‘वांटेड’ के प्रमोशन के दौरान की एक घटना को याद किया और बताया कि कितनी तादात में वहां भीड़ मौजूद थी। उन्होंने कहा कि सलमान खान के करोड़ों लोग दीवाने हैं और उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। इसी भीड़ की वजह से वो (सलमान खान) वेन्यू पर पहुंचने के बावजूद अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में भी शामिल नहीं पाए थे।

बोनी कपूर ने कहा ‘हम कोलकाता के एक फुटबॉल स्टेडियम में प्रोग्राम में शामिल होने गए थे।हम लोग प्रोग्राम की जगह पर तो पहुंच गए लेकिन पुलिस ने हमें वापस जाने के लिए कह दिया। उन्होंने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि स्टेडियम के अंदर लाखों की संख्या में लोग मौजूद थे, जो स्टेडियम की क्षमता से ज्यादा थे। इतना ही नहीं स्टेडियम के बाहर उससे दस गुना ज्यादा लोग पहुंचे हुए थे। हम पूरे प्रोग्राम को देख भी नहीं पाए थे, हमें वहां से जाने के लिए कह दिया था। सलमान के पास इस तरह के वफादार फैन्स हैं’।

बता दें, बोनी कपूर अब अजित कुमार के साथ अपनी तमिल फिल्म ‘वलीमाई’ की रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस फिल्म की रिलीज कोविड -19 की तीसरी लहर के कारण रोक दी गई थी। वहीं अब ये फिल्म 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

इस फिल्म का निर्देशन एच विनोथ द्वारा किया गया है। इसी के साथ इस फिल्म में हुमा एस कुरैशी, कार्तिकेय गुम्माकोंडा, बानी, सुमित्रा, अच्युन्थ कुमार, योगी बाबू, राज अयप्पा और पुगाज नजर आने वाले हैं।