Salman Khan and Katrina Kaif: सलमान खान का नाम बी-टाउन के सबसे मोस्ट एलिजिबल बैचलर की लिस्ट में शुमार है। सलमान के फैन्स के जहन में एक ही सवाल है कि आखिर दबंग खान शादी कब करेंगे? शादी के सवाल को सलमान खान अक्सर बड़ी चालाकी से टालते हुए आए हैं। हालांकि कैटरीना कैफ-सलमान खान के रिलेशनशिप के वक्त फैन्स को लग रहा था कि दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे। हालांकि नियति को कुछ और ही मंजूर था। ब्रेकअप के बाद एक इंटरव्यू में सलमान खान से कैटरीना कैफ को लेकर एक सवाल पूछा गया था। जिसका दबंग खान से बेहद मजेदार जवाब दिया था।
साल 2013 में सलमान खान करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण का हिस्सा बने थे। इस दौरान सलमान खान ने अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक की बातें शेयर की थीं। शो के एक सेगमेंट में करण ने सलमान खान से सवाल पूछा था कि यदि वह एक सुबह कैटरीना कैफ बनकर उठते हैं, तो उनका पहला सवाल क्या होगा? जवाब में सलमान ने कहा था, ‘रणबीर कपूर कहां हो?’ वहीं सलमान ने संजय लीला भंसाली बनकर उठने के सवाल पर कहा था कि करण जौहर कहां है और वह आखिरी रात कहां पर था? करण ने सलमान से आगे पूछा था कि यदि आप रणबीर कपूर बनकर उठते हैं? जवाब में दबंग खान ने कहा था, ‘सलमान लकी है या मैं।’
बता दें कि कई साल पहले सलमान खान और कैटरीना कैफ रिलेशनशिप में रह चुके हैं। हालांकि दोनों ने ही अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी साधे रखी थी। कहा जाता है कि कैटरीना-रणबीर के बीच फिल्म ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ की शूटिंग के दौरान नजदीकियां बढ़ी थीं। जिसके बाद कैटरीना ने सलमान खान संग रिश्ता तोड़ लिया था। हालांकि कैटरीना-रणबीर का भी रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका था। बी-टाउन में इन दिनों चर्चा है कि रणबीर कपूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट को डेट कर रहे हैं। दोनों को अक्सर एक-दूसरे के संग स्पॉट भी किया जाता है।