शर्मिला टैगोर को हमेशा अपने जमाने की वो एक्ट्रेस रही हैं, जिन्होंने ना केवल प्रोफेशनल लाइफ बल्कि पर्सनल लाइफ में भी कामयाबी हासिल की। उन्होंने शादी और बच्चे होने के बाद फिल्में छोड़ दी थी। उन्होंने,1970 में अपने बेटे सैफ अली खान के जन्म के बाद कुछ बेहतरीन फिल्मों में काम किया था। इसके लिए उनके परिवार ने हमेशा सार्वजनिक रूप से उनकी सराहना की है, लेकिन शर्मिला के लिए ये सफर आसान नहीं था। हाल ही में एक इंटरव्यू में, उनकी बेटी सोहा अली खान ने इस बारे में बात की।
हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया के साथ बातचीत में, सोहा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम कर रही माताओं के लिए वर्क लाइफ बैलेंस पर बात कर रही थीं। इसी बीच उन्होंने अपनी मां के जीवन का एक किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि जब सैफ छोटे थे और शर्मिला फुल टाइम जॉब करती थीं, तो उन्हें कई बार हफ्तों तक उनसे मिलने का मौका नहीं मिलता था। कई बार तो सैफ परेशान हो जाते थे।
सोहा ने कहा, “कभी-कभी, मेरी मां हफ्तों तक मेरे भाई से नहीं मिलती थीं और फिर, वो उसे सुलाने के लिए घर भागती थीं और वो कहता था, ‘मुझे आपकी जरूरत नहीं है। मुझे अब आपकी जरूरत नहीं है’ क्योंकि वो भी परेशान था। तो वो दीदी के साथ ठीक रहता है और फिर आप सोचते हैं, ‘मैं घर क्यों भागी?’ और फिर आप उस समय को लेकर इतने तनाव में रहते हैं कि आप अपने बच्चों के साथ कम समय बिता पाते हैं, इसलिए ये बहुत ज्यादा होता है।”
शर्मिला ने भी मदर डे इवेंट पर इसके बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था, “मैं दिन में दो शिफ्ट में काम करती थी और उसके जीवन के पहले छह सालों में, मैं सचमुच अनुपस्थित रही। मुझे नहीं लगता कि मैं फुलटाइम मां थी। मेरे पति वहां थे, लेकिन मैं नहीं।”
सोहा ने बताया कि उन्हें मांओं से बहुत सहानुभूति है और उन्होंने कहा, “मुझे मांओं से, नई मांओं से बहुत सहानुभूति है, जो अपने पैरों पर खड़ी होने की कोशिश कर रही हैं, उन्हें क्या चाहिए। मुझे लगता है कि बच्चे की परवरिश करना बहुत चैलेंजिंग है।” मदरहुड के अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए, सोहा ने बताया कि एक बार वो सेट पर रोने लगी थीं क्योंकि उन्होंने अपनी बेटी को पूरे दिन नहीं देखा था। उन्होंने कहा, “मैं दुनिया में कहीं भी रहूं, जब 7 बजते हैं, तो मुझे बहुत बेचैनी होने लगती है। सोने के समय के साथ यही मेरा रिचुअल है। इसलिए जब मैं सेट पर थी, तब भी मैं एक बार फूट-फूट कर रो पड़ी थी क्योंकि हम राजस्थान में थे और हम मांडवा में शूटिंग कर रहे थे और सोने का समय हो गया था और मैंने उसे पूरे दिन नहीं देखा था लेकिन वो एक दिन की बात थी।”