बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali khan) इन दिनों फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर चर्चा में हैं। इसमें वो रावण के किरदार को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म में अपने लुक और डरावने किरदार की वजह से ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं। इसी बीच एक्टर से जुड़ा एक किस्सा वायरल हो रहा है, जो कि एक नाइट क्लब का है। इसमें उन्हें डांस से मना करने पर मुक्का खाना पड़ा था। इसके बारे में उन्होंने खुद एक बार इंटरव्यू में खुलासा किया था तो चलिए बताते हैं आखिर वो मामला क्या था?

सैफ अली खान ने लहरें को दिए इंटरव्यू में बताया था कि ‘दुर्भाग्य की बात है कि एक बार उनकी नाइटक्लब में लड़ाई हो गई थी। ये किस्सा फिल्म ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ के दौरान का है। वो अपने दोस्तों के साथ एक नाइट क्लब में गए हुए थे। क्लब में उन्हें दो लड़कियों ने उनके साथ डांस करने के लिए कहा था। थोड़ी देर तो उन्होंने डांस किया लेकिन बाद में एक्टर ने लड़कियों को उन्हें अकेला छोड़ने के लिए कहा था। वो लड़कियां अपने बॉयफ्रेंड्स के साथ क्लब में आई थीं। सैफ ने उनके बॉयफ्रेंड से रिक्वेस्ट किया कि वो इनका ख्याल रखें। क्योंकि वो क्लब में ज्यादा लोगों से बातचीत नहीं करना चाहते थे।’

अब सैफ की ये बात उन लोगों को पसंद नहीं आई और उन लोगों ने सैफ से कहा कि ‘तुम्हारे पास लाखों डॉलर का चेहरा है और वो इसे बर्बाद करने जा रहे हैं। इसके बाद मुक्का जड़ दिया।’ एक्टर ने ये भी साफ किया कि उनके साथ एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी नहीं थीं।

क्यों नहीं फाइल की पुलिस कंप्लेंट?

सैफ अली खान ने इस मामले को लेकर पुलिस में किसी भी तरह की शिकायत नहीं की थी। इसकी वजह के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ‘वो इसकी शिकायत करके किसी भी तरह की पब्लिसिटी नहीं चाहते थे। लेकिन जब लोग इस झगड़े के लिए दोषी ठहराएंगे तो वो इस पर बोलेंगे।’

बहरहाल, अगर इसके अलावा सैफ अली खान की फिल्मों के बारे में बात की जाए तो वो आखिरी बार प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ में नजर आए थे। इसमें उन्होंने रावण का रोल प्ले किया था। वहीं, उनकी आने वाली फिल्मों में ‘गो गोवा गॉन 2’ और ऋतिक रोशन के साथ फिल्म ‘फायर’ है।