बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान से जुड़ी एक शॉकिंग खबर सामने आई है। एक्टर के बांद्रा वाले घर में चोर घुसे और उन्होंने नुकीली चीज से एक्टर के ऊपर हमला कर दिया, जिसके बाद अभिनेता को गंभीर चोटें आई और उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सैफ अली खान की सर्जरी हुई। ऐसे में अब हर कोई यह जानना चाहता है कि इस हादसे के समय उनकी पत्नी करीना कपूर खान कहां पर थीं।

दरअसल, जिस वक्त सैफ पर हमला हुआ, उस समय उनकी वाइफ एक्ट्रेस करीना कपूर अपनी बहन करिश्मा, सोनम कपूर और रिया कपूर के साथ गर्ल्स नाइट आउट पार्टी कर रही थीं। सोशल मीडिया पर उन्होंने एक स्टोरी शेयर की, जो घटना के समय के आस-पास के की ही है।

Saif Ali Khan Attacked LIVE Updates: शाफ्ट के जरिए सैफ के घर की 12वीं मंजिल पर चढ़ा आरोपी, रवि किशन ने की जल्द ठीक होने की प्रार्थना

करीना ने शेयर की थी तस्वीर

खबर लिखे जाने से लगभग 10 घंटे पहले एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की थी, इसमें देखा जा सकता है कि वो किसी के घर में हैं। वहीं, पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि गर्ल्स नाइट आउट और टेबल पर खाने-पीने की चीजें रखी हुई हैं। हालांकि, ये घर किसका है और जब सैफ पर हमला हुआ तो करीना कहां थीं, इसको लेकर अभी खुलासा नहीं हुआ है।

सामने आया एक्ट्रेस का वीडियो

अब विरल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें करीना कपूर खान को अपनी बिल्डिंग के नीचे देखा जा सकता है। इस दौरान वह अपने घर की मेड से बातें करते हुए नजर आ रही हैं।

पुलिस कर रही है मामले की जांच

बता दें कि सैफ अली खान की सर्जरी हो गई है। उन्हें गर्दन, हाथ, रीढ़ की हड्डी और छाती समेत 6 जगहों पर चोटें आई हैं। वहीं, पुलिस अब इस मामले में छानबीन कर रही है और इस केस की जांच के लिए 7 टीमें गठित की गई है। इसके अलावा एक्टर के घर पर काम करने वाले सभी लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

Saif Ali Khan Attacked: सैफ अली खान पर हुआ चाकू से हमला, गर्दन समेत 6 जगह किए वार, लीलावती अस्पताल में हुई सर्जरी