अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर ने साथ में कई फिल्में की। साथ में की कई दोनों की फिल्मों ने काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया। एक्टर फिल्ममेकर टीनू आनंद ने जब डायरेक्शन में अपना कदम रखा तो उन्होंने सोचा कि वो उस वक्त के सुपरस्टार्स अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर को लेकर अपनी फिल्म बनाएंगे। ये 70 के दशक के आखिरी सालों की बात थी। उन्होंने बतौर निर्देशक अपनी फिल्म ‘दुनिया मेरी जेब में’ के लिए अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर को मना भी लिया लेकिन इसके ठीक एक दिन बाद ऋषि कपूर ने फ़िल्म से अमिताभ बच्चन को हटाने की बात कर दी थी।

उन्होंने टीनू आनंद के सामने शर्त रख दी कि वो अमिताभ की जगह किसी दूसरे आदमी को फ़िल्म में लें तभी वो काम करेंगे। टीनू आनंद ने ई टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में खुद इस घटना का जिक्र किया था। उन्होंने बताया थे, ‘मेरे भाई बिट्टू प्रोड्यूसर थे और हमारी आर्थिक स्थिति इतनी ठीक नहीं थी कि हम दुनिया मेरी जेब में जैसी बड़ी फिल्म बना सकें। इसलिए हमें अभिनेताओं के नखरे सुनने पड़ते थे। जब मैंने ऋषि कपूर को बताया कि मैं अमिताभ बच्चन को फिल्म की कहानी सुनाने जा रहा हूं तो वो बहुत खुश हुए।’

लेकिन उसी रात को ऋषि कपूर के साथ ऐसा हुआ कि अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का उनका मन बदल गया था। टीनू आनंद ने बताया था, ,‘उसी रात को वो फिल्म जिंदादिल की पार्टी में गए जहां उनके कैमरामैन सुदर्शन नाग ने उनसे पूछा कि वो इतने खुश क्यों हैं। ऋषि कपूर ने उन्हें बताया कि अगले दिन वो और अमिताभ टीनू आनंद की फ़िल्म साइन करने वाले हैं।’

नाग ने जब ये सुना कि फ़िल्म में अमिताभ बच्चन एक अपाहिज का किरदार निभा रहे हैं और उनका किरदार ऋषि कपूर के किरदार से ज्यादा दमदार है तो उन्होंने ऋषि कपूर से ऐसी बात कही जिसके बाद उन्होंने फ़िल्म से अमिताभ को हटाने की बात कह दी थी।

 

बकौल टीनू आनंद, ‘नाग ने उनसे कहा कि अमिताभ अगर फिल्म में काम कर रहे हैं तो ये फिल्म करना बेवकूफी होगी। अगले दिन मेरे भाई को ऋषि कपूर का फोन आया। दोनों बेहद करीब थे और ऋषि कपूर ने उनकी दो फिल्में बिना एक पैसा लिए की थी। ऋषि कपूर ने बिट्टू को बताया कि वो एक ही शर्त पर फिल्म करेंगे। वो चाहते थे कि हम किसी और को कास्ट कर लें क्योंकि उन्हें लगता था कि अमिताभ बच्चन का रोल उनके रोल से बेहतर है और वो एक अपाहिज का किरदार निभा रहे हैं तो उन्हें लोगों की ज्यादा सहानुभूति मिलेगी।’

 

टीनू आनंद ने इसके बाद अमिताभ बच्चन को अपनी फिल्म से हटा दिया और ऋषि कपूर के चाचा शशि कपूर को लेकर फिल्म बनाई गई थी।अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर ने साथ में कई फिल्में की हालांकि कुछ फिल्में ऋषि कपूर उनके साथ करना ही नहीं चाहते थे। उन्होंने अपने संस्मरण खुल्लम खुल्ला में यह भी बताया है कि वो अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘कभी कभी’ में काम नहीं करना चाहते थे। दोनों के बीच मनमुटाव था।

एक वक्त ऐसा आया जब दोनों ने साथ काम करना छोड़ दिया था। इसके 27 सालों बाद दोनों फिल्म ‘102 नॉट आउट’ के लिए साथ आए थे।