रेखा की फिल्मों में जितनी उनकी और अमिताभ बच्चन की जोड़ी  खूबसूरत लगती थी, उससे बिल्कुल अलग उनकी रियल थी। दोनों ने एक साथ ‘नटवर लाल’, ‘सुहाग’, ‘खून पसीना’, ‘नमक हराम’, ‘दो अनजाने’ समेत कई फिल्मों में काम किया और असल जिंदगी में भी उनके प्यार की चर्चा रही। आज भी उनके प्यार के किस्से मशहूर हैं। भले ही दोनों ने कभी उस रिश्ते को मंजूरी नहीं दी, लेकिन फिल्मी गलियारों में उनकी लव स्टोरी लंबे समय तक चर्चा का विषय बनी रही।

Entertainment News Live Updates

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी के बावजूद रेखा का नाम अमिताभ से जुड़ा।  1981 में आई फिल्म ‘सिलसिला’ को रेखा, अमिताभ और जया के लव ट्रायंगल से जोड़ा जाता है। फिल्म में असल जिंदगी की तरह जया को अमिताभ बच्चन की पत्नी दिखाया था और रेखा को उनकी प्रेमिका। रेखा ने इस बात को माना कि फिल्म में दिखाया गया लव ट्रायंगल रियल था।

साल 2006 में फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में रेखा ने कहा था, “दुख तो इस बात का है कि मैंने अनजाने में तुम्हें दुख पहुंचाया है।” लोगों ने इस बात को जया से जोड़कर देखा। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म में अमिताभ बच्चन के काम की भी तारीफ की थी। उन्होंने कहा, “इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है कि लोगों ने उस लव ट्रायंगल को असली माना।”

जया नहीं परवीन बॉबी थी फिल्म का हिस्सा

बता दें कि इस फिल्म में जया नहीं बल्कि परवीन बॉबी मेकर्स की पहली पसंद थीं। इस बात का खुलासा एक्टर रनजीत ने एएनआई को दिए इंटरव्यू में किया। रणजीत ने कहा था, “परवीन मेरी बहुत अच्छी दोस्त थी, वो बिल्कुल अकेली थी। वो बहुत खूबसूरत महिला थी, हमेशा हंसती रहती थी। हम उसे फावड़ा बुलाते थे, उसके दांतों के कारण। एक बार वो बहुत दुखी थी और वो रो रही थी। मैंने उसे पूछा क्या हुआ परवीन? हम कश्मीर में थ। मुझे ये कहने में बिल्कुल अजीब नहीं लगेगा, क्योंकि ये सच है। एक फिल्म बनी थी ‘सिलसिला’ और फिल्म की असली हीरोइन परवीन थी। लेकिन उसे जाने को कह दिया गया। और इसके पीछे फालतू की कॉन्ट्रोवर्सी थी। उन्होंने रेखा और जया को फिल्म में ले लिया, वरना पहले ये रेखा और परवीन थे।

बता दें कि एक किस्सा ये भी है कि अमिताभ बच्चन और रेखा के अफेयर की खबर मिलने के बाद जया ने रेखा को घर बुलाकर चेतावनी दी थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…