बॉलीवुड जगत में आए दिन मसालेदार कहानियां और अभिनेताओं को लेकर खूब अफवाहें सुनने को मिलते रहते हैं। वहीं इंडस्ट्री में मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन और रेखा के अफेयर भी काफी सुर्खियों में रहा था। एक समय ऐसा था जब दोनों के अफेयर के चर्चे खूब थे और उन पर हर कोई विश्वास भी करने लगा था। अमिताभ बच्चन और रेखा की ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री जबरदस्त थी। जिसे लोग पर्दे पर देखना काफी पसंद करते थे। लेकिन समय के साथ दोनों ने एक-दूसरे संग फिल्मों में काम करना बंद कर दिया।
इसके बाद भी दोनों के अफेयर के किस्से खत्म होने का नाम नहीं ले रहे थे। दोनों हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते थे। वहीं उस दौरान एक किस्सा काफी चर्चा में रहा था। ये किस्सा है ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी के समय का, जब रेखा उनकी शादी में गले में मगलसूत्र और सिंदूर लगाकर पहुंच गई थीं। जिससे वहां मौजूद सभी लोगों को लगने लगा था कि रेखा और अमिताभ बच्चन शादी के बंधन में बंध गए हैं। इतना ही नहीं शादी के माहौल के बीच सभी रेखा और अमिताभ की बातें कर रहे थे।
उस दौरान जया बच्चन और अमिताभ के माता-पिता भी शादी में अतिथि के रूप में शामिल थे। अमिताभ और रेखा के चर्चे सुन सभी के चेहरे लाल हो गए थे। सभी को अच्छी तरह से पता था कि लोग किसके बारे में बातें कर रहे हैं। जाहिर तौर पर रेखा को शुरू में इसी डर से आमंत्रित लोगों का हिस्सा नहीं थीं कि लेकिन नीतू सिंह की करीबी दोस्त होने के कारण उन्हें आमंत्रित किया गया था।
इन अफवाहों के चलते अमिताभ बच्चन और रेखा ने फिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर’ के बाद एक-दूसरे के साथ कोई फिल्म साइन नहीं की थी। लेकिन डायरेक्टर यश चोपड़ा की फिल्म में दोनों साथ नजर आए। उन्होंने दोनों को एक लव ट्रायंगल फिल्म के लिए कास्ट किया था। ये फिल्म थी ‘सिलसिला’, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। बता दें कि अमिताभ, जया और रेखा की साथ में ये आखिरी फिल्म थी।
बता दें कि, रेखा 9 फिल्मों में अमिताभ बच्चन की हीरोइन बनी हैं। इन फिल्मों में ‘दो अंजाने’, ‘आलाप’, ‘गंगा की सौगंध’, ‘खून-पसीना’, मि. नटवरलाल’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’, ‘राम-बलराम’, ‘सुहाग’ और ‘सिलसिला’ शामिल हैं। इन फिल्मों में से 5 फिल्में सुपरहिट साबित हुई थीं।