अभिनेत्री रीना रॉय 70 और 80 के दशक की मशहूर अभिनेत्री रहीं हैं। उनकी खूबसूरती और डांस के दीवाने सभी लोग थे। लेकिन जब अचानक उन्होंने 1983 में पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी कर ली और वो पाकिस्तान चलीं गईं तो कई लोगों का दिल टूट गया। उन्होंने अपने शानदार करियर को छोड़ पति के साथ पाकिस्तान में रहना चुना। लेकिन रीना पति से तलाक के बाद भारत आ गईं और दोबारा फ़िल्मों में काम करना शुरू किया था। उसी दौरान उनसे सवाल पूछा गया था कि उन्होंने पाकिस्तान जाकर कई लोगों का दिल तोड़ दिया।

दरअसल रीना रॉय जब भारत आईं इसके कुछ समय बाद उन्हें अपनी बेटी की कस्टडी मिली थी। रीना रॉय ने अपनी बेटी की परवरिश की खातिर कुछ समय तक फ़िल्मों से दूरी बनाए रखा। वो राजेश खन्ना के साथ एक फ़िल्म से दोबारा वापसी कर रही थीं। उसी दौरान उनसे सवाल पूछा गया था, ‘आप जब पाकिस्तान गईं तो बहुत लोगों का दिल टूट गया था, इस बारे में क्या कहेंगी? आपके फैन भी बहुत दुखी हुए थे।’

जवाब में रीना रॉय ने कहा था, ‘देखिए, जिंदगी में किस वक्त क्या हो जाए, कुछ कह नहीं सकते। सब किस्मत का खेल है। चले भी गए और आ भी गए। हमारे हिंदुस्तान की चाहत ने हमें वापस बुला लिया।’

रीना रॉय से इसी दौरान गया कि उनका सफ़र नंबर एक शुरू हुआ और नंबर एक पर ही ख़त्म हो गया। रीना रॉय ने जवाब दिया था, ‘तो क्या करें, ज्यादा भी नंबर एक नहीं होना चाहिए न। अब भी मैं जब चरित्र भूमिका निभाऊंगी तो नंबर एक ही होगा न।’

 

मोहसिन खान से पहले रीना रॉय और शत्रुघ्न सिन्हा के प्यार के किस्से मशहूर थे। दोनों एक-दूसरे को काफी पसंद करते थे और शादी भी करना चाहते थे। लेकिन इसी बीच पूनम से शत्रुघ्न सिन्हा की शादी तय हो गई। इस बात की खबर जब रीना रॉय को हुई तो उनका दिल टूट गया था। हालांकि उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा से कहा था कि अगर वो पूनम से शादी करना चाहते हैं तो करें लेकिन किसी और से करते तो वो उन्हें मार डालतीं।

शत्रुघ्न सिन्हा ने एक इंटरव्यू के दौरान खुद इस बात का जिक्र किया था। उन्होंने बताया था कि जब उन्होंने रीना को अपनी होने वाली शादी की बात बताई तब उन्होंने कहा था- अगर पूनम से शादी कर रहे हो तो कोई बात नहीं लेकिन किसी और से करते तो मैं तुम्हें मार डालती।