रीना रॉय 80 के दशक की सुपरहिट एक्ट्रेस थीं। ये वो वक्त था जब रीना रॉय का करियर पीक पर था और वो इंडस्ट्री की टॉप पेड एक्ट्रेस में शुमार थीं। हालांकि अपने करियर के पीक पर ही उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया था। रीना रॉय ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहसिन खान से निकाह रचाया था। इससे पहले वो शत्रुघ्न सिन्हा संग 7 सालों तक रिलेशन में रह चुकीं थीं।

जब शत्रुघ्न सिन्हा ने रीना रॉय का ब्रेकअप हुआ तब उन्होंने मोहसिन खान से शादी का मन बना लिया। रीना शादी करके मोहसिन के साथ लंदन चली गईं और वहीं अपना घर बसा लिया। बता, दें रीना ने पाकिस्तान के कराची में मोहसिन से धूमधाम से शादी की थी। कहा जाता है कि इस शादी के बारे में किसी को भी कानों कान खबर नहीं हुई थी। मोहसीन से शादी के साथ ही रीना ने बॉलीवुड और ग्लैमर की दुनिया से भी दूरियां बना ली थीं।

लेकिन रीना रॉय की ये शादी ज्यादा वक्त तक नहीं चल पाई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहसिन ब्रिटेन की नागरिकता हासिल कर इंग्लैंड में ही रहना चाहते थे। लेकिन रीना रॉय वहां बसने की इच्छुक नही थीं। खबरें ये भी थीं कि वह मोहसिन की जिंदगी में भी खुद को फिट नहीं कर पा रही थीं। हालांकि वो खुद को मोहसिन के मुताबिक ढालने का भरसक प्रयास कर रही थीं।

हालांकि रीना और मोहसिन कभी पाकिस्तान तो कभी इंग्लैंड अप डाउन करते रहते थे। पर इस बीच रीना रॉय को एहसास होने लगा कि मोहसिन और रीना दोनों ही एक दूसरे से बेहद जुदा व्यक्तिव वाले लोग हैं। रीना के दिल में ये ख्याल घर कर चुका था। ऐसे में एक दिन उन्होंने अपनी मां को फोन लगाया और जिंदगी से जुड़े कुछ अहम सवालों के जवाब उनसे मांगने लगीं।

रीना ने अपनी मां से ये सवाल भी किया कि शादी का मतलब क्या है? ब्राइडल बॉक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रीना ने एक इंटरव्यू में खुद बताया था ‘एक वक्त ऐसा आया जब मैंने अपनी मां को लंदन से फोन किया और पूछा कि शादी का आखिर मतलब है क्या? तो उन्होंने जवाब में कहा- निभा ले… शादी का मतलब निभाना है। मैं अपनी मां को सुनती रही, पर मैं सोच रही थी कि मैं वापस आ जाऊं।’