रणवीर सिंह एक बड़े सितारे होने के साथ ही फ़िल्मों के भी खास दीवाने हैं। वे अनिल कपूर और अक्षय कुमार जैसे एक्टर्स को देखकर बड़े हुए हैं। आज भले ही उनका नाम बॉलीवुड के टॉप स्टार्स में शुमार हो लेकिन वो भी एक दौर था जब रणवीर किसी आम बॉलीवुड फ़ैन की तरह अपने फेवरेट सितारे अक्षय कुमार से मिले थे और उनके साथ काफी यादगार समय बिताया था। रणवीर को उस दौरान काफी शर्मिंदगी भी झेलनी पड़ी थी लेकिन अक्षय ने उन्हें हिम्मत बंधाई थी।
रणवीर ने बताया कि ’90 के दशक के दौरान एक बार मेरी दो-तीन कज़न कनाडा से आईं थी और वे सभी अक्षय कुमार के बहुत बड़ी फ़ैंस थी। भारत आकर वे सबसे पहले अक्षय कुमार से ही मिलना चाहती थीं। उनका उत्साह देखकर मेरे पिता ने अपने कॉन्टेक्टस को फ़ोन किया, पता लगाने की कोशिश की अक्षय कुमार कहां शूटिंग कर रहे हैं। तब हमें आखिरकार पता चला कि अक्षय टिप-टिप बरसा पानी की शूटिंग कर रहे थे। हम सभी वहां सेट पर पहुंचे और मैं रवीना को देखकर दंग रह गया। वो पीली साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थी और मैंने कभी भी इतनी खूबसूरत लड़की नहीं देखी थी। मैं उन्हें आंखें फ़ाड़ कर देखे जा रहा था। ज़ाहिर है, मेरे इस तरह देखने से रवीना थोड़ा अनकंफ़र्टेबल हो गई थी और उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड से कह कर मुझे वहां से बाहर भेजने को कहा।’
उन्होंने कहा कि ‘मेरी उम्र ज़्यादा नहीं थी, मैं मोटा था, एक दांत टूटा हुआ था और मेरा रोनाल्डो जैसा ‘मोहैक’ हेयरस्टायल था। मुझे समझ नहीं आया कि मुझे क्यों निकाल रहे हैं। मैं बेहद निराश था कि मुझे सेट से क्यों बाहर निकाला जा रहा है और मैं लगभग रोने ही वाला था तभी किसी ने पीछे से मेरे कंधे पर हाथ रखा और मुझसे भारी आवाज़ में कहा – आई लाइक योर हेयर। मैंने पीछे मुड़ कर देखा तो अक्षय कुमार वहां मौजूद थे। वो जानते थे कि मैं सेट से भगाए जाने पर बेहद निराश हूं, उसके बावजूद वो मेरी हौसलाअफ़जाई के लिए मेरे पास आए थे। मैंने अक्षय के साथ एक फोटो लिया और ठान लिया था कि बड़ा होकर मुझे इस स्तर का सुपरस्टार जैसा बनना है।’