Rani Mukerji On Abhishek Bachchan: एक समय था जब अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी के बीच अफेयर की खूब खबरें फैलीं थीं। बात शादी तक पहुंच गई थी लेकिन ऐसा क्या हुआ कि दोनों की राहें अलग हो गईं और फिर अभिषेक ने ऐश्वर्या से शादी कर लिया। बता दें कि ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी में रानी को आमंत्रित तक नहीं किया गया था। इन्हीं सब बातों को लेकर रानी मुखर्जी ने एक इंटरव्यू में काफी बातों को शेयर किया था। अभिषेक से अपनी दोस्ती टूटने को लेकर रानी ने बताया था, ‘अगर कोई व्यक्ति आपको अपनी शादी में आमंत्रित नहीं करता है तो आपको यह एहसास होता है कि आप उसके साथ कहां खड़े हैं। और आपको यह बात समझ में आती है कि आप दोस्त तो हैं लेकिन शायद दोस्ती केवल सेट तक ही सीमित थी।’
रानी ने आगे कहा था, ‘इस बात से साफ हो गया था कि हमदोनों के बीच का रिश्ता केवल को-एक्टर का था ना कि दोस्त का। लेकिन उनके साथ किए गए काम हमेशा मुझे याद रहेंगें।’ वहीं ऐश्वर्या पर बात करते हुए रानी ने कहा था कि ‘हम दोनों हमेशा एक नागरिक के तौर पर मिलते हैं। जब कभी भी मैं उनसे मिलती हूं हमेशा विश करती हूं। वह हमारी पीढ़ी की एक शानदार अभिनेत्री हैं।’ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिषेक और रानी के बीच के रिश्ते को लेकर जूनियर बच्चन की मां जया काफी नाराज थीं। वह दोनों के रिश्ते को आगे बढ़ाना नहीं चाहतीं थीं। यही कारण था कि रानी और अभिषेक के बीच दूरियां बढ़ गईं और फिर अभिषेक की शादी ऐश्वर्या से हो गई।
फिलहाल रानी मुखर्जी मशहूर प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा से शादी कर खुशहाल हैं। दोनों की एक बेटी आदिरा है। वहीं अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या के साथ पारिवारिक जीवन जी रहे हैं। बता दें, अभिषेक और रानी ने साथ में कई फिल्में की हैं। जिनमें बंटी और बबली, युवा, लागा चुनरी में दाग, कभी अलिवदा ना कहना, बस इतना सा ख्वाब है जैसी मुख्य फिल्में शामिल हैं।