हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना अपनी बेहतरीन एक्टिंग के साथ पर्सनल लाइफ के चलते भी काफी सुर्ख़ियों में रहे हैं। राजेश खन्ना का पहला प्यार एक्ट्रेस अंजू महेंद्रू थी लेकिन उनसे ब्रेकअप के बाद एक्टर ने खुद से काफी छोटी डिंपल कपाड़िया से शादी कर सभी को हैरान कर दिया था।

हालांकि राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की शादी में काफी उतार चढ़ाव आए। राजेश खन्ना से शादी के बाद डिंपल ने भी बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था। ऐसे में उस दौरान आए दिन खबरें छपती थीं कि डिंपल फिल्मों में काम करना चाहती हैं लेकिन राजेश खन्ना नहीं चाहते कि वह फिल्मों में काम करें। हालांकि राजेश खन्ना हमेशा ही ऐसी खबरों को सिरे से खारिज कर देते थे।

राजेश खन्ना ने डिंपल को लेकर कहे थे ये शब्द

उनके मुताबिक तो हाउसवाइफ बनने का फैसला डिंपल ने खुद किया है। शादी के बाद स्टारडस्ट को दिए इंटरव्यू में राजेश ने कहा था कि ‘डिंपल को देखिए। हीरोइन के रूप में बड़े बैनरों और स्टार्स के साथ कई फ़िल्में साइन करने के बावजूद, असली त्याग उसने किया है। मुझे उसे ये सब छोड़ने के लिए कहना तक नहीं पड़ा। उसने अपनी मर्जी से, मेरे प्यार की ख़ातिर ये सब छोड़ा क्योंकि वो मेरी बीवी बनना चाहती थी, और कुछ नहीं ।”

वहीं शादी के तीन साल बाद डिंपल अपनी शादी से काफी परेशान हो गई थीं और उन्होंने अपनी दोनों बेटियों के साथ घर छोड़ दिया था. लेकिन एक्ट्रेस ने कभी भी तलाक के लिए हां नहीं की।

जानिए क्यों डिंपल ने नहीं दिया राजेश खन्ना को तलाक

वहीं साल 1990 में राजेश खन्ना ने ITMB को एक इंटरव्यू दिया था कि इस शो में जब एक्टर से पूछा गया कि, क्या आप डिंपल के साथ वापस आएंगे, तो राजेश खन्ना ने कहा – ‘वापस मतलब क्या..पहले कहां थे। हम अलग रहते हैं लेकिन तलाक नहीं हुआ है। क्योंकि वो तलाक देती ही नहीं है और क्यों नहीं देती ये आप उनसे ही पूछना। क्योंकि इसका सही जवाब तो वो ही दे पाएगी..हां मैं ये कहूंगा कि ये दिलों की बात है…।’ बता दें कि जब कैंसर की वजह से राजेश खन्ना की तबीयत बिगड़ी तो ये कपल साल 2012 में वापस साथ रहने लगा. राजेश के आखिरी वक्त में डिंपल ने उनकी देखभाल की, लेकिन कैंसर से जंग लड़ते हुए एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया।