बॉलीवुड अभिनेत्री जया बच्चन के गुस्से को कौन नहीं जनता है। जया को अगर किसी की कोई बात उन्हें बुरी लगती है या उनके सामने कोई समझदार बनने की कोशिश करता है तो वो तुरंत उसे फटकार देती हैं। जया बच्चन शुरू ही ऐसी हैं। वहीं जब उनके पति अमिताभ बच्चन की बात की जाए तो उनके लिए किसी भी हद तक गुजरने के लिए तैयार रहती हैं। ऐसा ही एक किस्सा हम आपको बताने जा रहे हैं जब जया, अमिताभ की बेइज्जती करने पर एक बॉलीवुड सुपर स्टार पर भड़क गई थीं।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in

जब की अमिताभ की बेइज्जती: जया के गुस्से का शिकार हुए थे बॉलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना। दरअसल राजेश खन्ना फिल्म ‘बावर्ची’ की शूटिंग कर रहे थे। इसी के सेट पर राजेश खन्ना को जया ने जमकर फटकार लगाई थी। उस समय फिल्म शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन अपनी दोस्त जया से मिलने आया करते थे। वहीं राजेश खन्ना को उनका इस तरह जया से मिलने आना पसंद नहीं आता था। कुछ समय बाद उन्हें इतना गुस्सा आने लगा था कि उन्होंने सेट पर ही अमिताभ बच्चन की बेइज्जती करना शुरू कर दिया था।

जया ने दिया जवाब: जया बच्चन को ये बात पसंद तो नहीं आती थी लेकिन उन्होंने कुछ समय तक इसे इग्नोर किया। बाद में जब राजेश हद पार करने लगे तो उन्होंने इसका जवाब देना जरूरी समझा। जिसके बाद राजेश खन्ना पर वो भड़क गई और सेट पर ही उन्हें जमकर फटकार लगा दी। उन्होंने राजेश खन्ना से कहा था कि आपका ये स्टारडम ज्यादा समय तक नहीं टिकने वाला है और आज आप जिस इंसान की बेइज्जती कर रहे हैं, वो एक दिन इंडस्ट्री का सबसे बड़ा स्टार बनेगा।

करियर को मिला मोड़: गौरतलब है अमिताभ बच्चन ने फिल्म ‘भुवन शोम’ में वॉयस नैरेटर के तौर करियर की शुरुआत की थी। फिर उन्होंने अभिनेता के तौर पर फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ से इंडस्ट्री मे कदम रखा। वहीं फिल्म ‘जंजीर’ ने उनके करियर को एक नया मोड़ दिया, जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वो लगातार सुपरहिट फिल्में देने लगे।

अमिताभ ने दी शानदार फिल्में: अमिताभ बच्चन ने मुकद्दर का सिकंदर, मि. नटवरलाल, लावारिस, सात हिंदुस्तानी, नमक हलाल, शक्ति, कुली, मर्द, शहंशाह, अग्निपथ, शराबी, आनंद, त्रिशूल, डॉन, सिलसिला, जंजीर, दीवार, शोले, कभी कभी, अमर अकबर एंथनी, कालिया, सत्ते पे सत्ता, खुदा गवाह, सरकार, चीनी कम, सत्याग्रह, शमिताभ जैसी कई शानदार फिल्मों मे काम किया है।