अभिनेता संजय दत्त ने फिल्मों में बड़े बाल रखने का एक नया ट्रेंड शुरू किया था। थानेदार, सड़क, साजन आदि फिल्मों में उनके बड़े बालों वाले लुक ने खूब लोकप्रियता बटोरीं और युवाओं ने भी इस ट्रेंड को फॉलो किया था। लेकिन संजय दत्त के लिए यह नया ट्रेंड शुरू करना कोई आसान काम नहीं था। जब उन्होंने फिल्मों में लिए बड़े बाल रखने शुरू किए तो उन्हें प्रोड्यूसर्स का भारी विरोध झेलना पड़ा। उस दौर में हीरो लंबे बाल नहीं रखते थे और प्रोड्यूसर्स को डर था कि संजय के इस नए लुक से दर्शक कहीं निराश न हो जाएं।
लेकिन संजय दत्त ने अपने शौक के आगे निर्माताओं की एक नहीं सुनी और उन्हें साफ-साफ कह दिया था कि वो इसी हेयर स्टाइल के साथ शूट करेंगे। संजय दत्त ने इस किस्से का जिक्र The Kapil Sharma Show पर किया था। उन्होंने बताया था, ‘मेरे लंबों बालों को लेकर कई दिक्कतें थीं प्रोड्यूसर को। बोलते थे लड़की की तरह ऐसे लंबे बाल लेकर आ गया, हीरोइन का रोल थोड़ी है।’
संजय दत्त ने आगे बताया था, ‘मैंने कहा, मैं तो बढ़ाऊंगा। और लक था कि लड़कों को पसंद आ गया।’ संजय दत्त ने इसी दौरान यह भी बताया कि उन्होंने ही फ़िल्म इंडस्ट्री में हीरो के बॉडी बनाने का ट्रेंड शुरू किया था।
वो बोले, ‘जब मैं ड्रग रिहैब से वापस आया तो मैंने बॉडी बनानी शुरू की। उस टाइम प्रोड्यूसर समझते नहीं थे, कहते थे- कहां जा रहा है भाई 6 बजे। मैं बोलता जिम। जिम? ये क्या होता है। बोलते थे- धरम जी ने कभी जिम किया है, अमित जी ने किया है? नहीं। लेकिन जब मैंने बॉडी बनाई तो ये ट्रेंड बन गया।’
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संजय दत्त का हेयरस्टायल देखकर ही सलमान खान ने अपनी हेयरस्टाइल बदल ली थी। 90 के दशक में संजय दत्त का हेयरस्टाइल काफी लोकप्रिय हुआ और सलमान खान भी उनके बड़े फैन बन गए। सलमान को जब ‘तेरे नाम’ ऑफर हुई तब उन्होंने अपने बाल भी लंबे कर लिए। उनके इस लुक को भी काफी पसंद किया गया और युवाओं ने अपने बाल उन्हीं की तरह रखने शुरू किए थे।
सलमान खान को संजय दत्त ने ही बॉडी बनाने के लिए प्रेरित किया था। उन्हीं के कहने पर सलमान खान जिम जाने लगे थे।