धर्मेंद्र और प्रेम चोपड़ा ने कई फिल्मों में साथ काम किया है। फिल्मी पर्दे पर अक्सर दुश्मन बने नजर आने वाले दोनों एक्टर्स को देख कर तो फैंस उस वक्त समझा करते थे कि प्रेम चोपड़ा सच के ‘विलेन’ हैं। लेकिन असल में ऑफ स्क्रीन धर्मेंद्र और प्रेम चोपड़ा की बहुत अच्छी दोस्ती थी। एक ऐसा ही किस्सा है जब अपनी एक फिल्म के लिए धर्मेंद्र को खुद स्टंट करना था।
धर्मेंद्र अक्सर अपने स्टंट्स खुद किया करते थे। ये बात है साल 1974 की जब धर्मेंद्र फिल्म ‘पॉकिट मार’ की शूटिंग में व्यस्त थे। इस फिल्म में विलेन प्रेम चोपड़ा थे। फिल्म का क्लाइमेक्स शूट किया जा रहा था जिसमें धर्मेंद्र को एक जीप से रस्सी के सहारे बांधा जाना था और फिर घसीटना था। धर्मेंद्र इस सीन के लिए प्रिपेयर थे। वहीं जब प्रेम चोपड़ा के कानों में ये बात पड़ी तो वह धर्मेंद्र के लिए चिंता व्यक्त करने लगे।
प्रेम चोपड़ा ने कहा कि धर्मेंद्र ये कैसे कर सकते हैं, अगर उनके चेहरे पर जरा सा भी दाग पड़ गया तो क्या होगा? इस चिंता को लेकर वह धर्मेंद्र के करीबी के पास पहुंचे जो कि सेट पर ही मौजूद थे। उन्होंने ये बात जब धर्मेंद्र के दोस्त से शेयर की तो उन्हें भी लगा कि बात तो सही है। ऐसे में दोनों धर्मेंद्र के पास जा पहुंचे और चिंता जाहिर करते हुए कहा कि ये सीन तुम मत करो तुम्हारा चेहरा खराब हो सकता है। तुम इस स्टंट सीन को किसी बॉडी डबल से करवा लो।
धर्मेंद्र को अपने स्टंट्स खुद करने पसंद थे। ऐसे में उन्होंने कहा कि आप लोग ऐसा क्यों कह रहे हैं। सब ठीक है, मैं ये आराम से कर लूंगा। कुछ देर रुक कर धर्मेंद्र प्रेम चोपड़ा को देखने लगे और हंसतेस हुए बोलने लगे, मुझे पता है तुम मुझे ये करने से मना क्यों कर रहे हो। ताकि मेरा सीन हल्का और तुम्हारा भारी लगे है ना? प्रेम चोपड़ा उस वक्त अपनी व्यथा नहीं कह पा रहे थे।
असल में फिल्म में जब धर्मेंद्र को विलेन गाड़ी से बांध कर घसीटता है तो बाद में धर्मेंद्र भी फाइटिंग करते हुए खुद को रस्सी से छुड़वाते हैं और फिर विलेन के साथ भी ठीक ऐसा ही करते हैं। तो प्रेम चोपड़ा इस बात से घबरा रहे थे कि अगर धर्मेंद्र विलेन के साथ ऐसा करेंगे तो विलेन को भी रस्सी से घसीटा जाएगा। वहीं फिल्म में विलेन प्रेम चोपड़ा हैं तो जाहिर सी बात है अगर धर्मेंद्र ये करेंगे तो उन्हें भी ये करना होगा।
तो अपना रास्ता साफ करने के लिए प्रेम चोपड़ा ने धर्मेंद्र के लिए चिंता व्यक्त की। ये बात जब उन्होंने धर्मेंद्र से शेयर की तो वह पहले तो हैरान हुए और फिर ठहाका मारकर हंसने लगे। लेकिन अंत में प्रेम चोपड़ा को भी धर्मेंद्र की तरह उस सीन को अंजाम देना पड़ा था।