शत्रुघ्न सिन्हा ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल किया। उन्होंने छोटे रोल से फिल्मों में अपने सफर की शुरुआत की थी लेकिन बाद में अपने अभिनय के दम पर वो शीर्ष अभिनेताओं में गिने जाने लगे थे। वहीं जब उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया तब कुछ लोगों ने उनसे सवाल किया था कि वो अपनी बेटी को फिल्मों में क्यों जाने दे रहे हैं।
शत्रुघ्न सिन्हा ने इस बात का जिक्र प्रभु चावला के शो, ‘सीधी बात’ में किया था। उन्होंने कहा था, ‘कई लोग मुझसे कहते हैं कि आपने अपनी बेटी को फिल्मों में कैसे जाने दिया। आप शत्रुघ्न सिन्हा…और आपने अपनी बेटी को फिल्म इंडस्ट्री में कैसे जाने दिया?’ उनके इस बात पर प्रभु चावला ने उनसे पूछ लिया था, ‘कहीं ये तो नहीं कहते थे कि आप मॉडर्न माइंड के नहीं हैं? एक तो आपकी करतूतें ऐसी हैं, लाइफस्टाइल ऐसी है, आपके सोचने का ढंग ऐसा है?’
जवाब में सिन्हा ने कहा था, ‘देखिए, संस्कृति, सभ्यता, परंपरा का ध्यान रखते हुए भी मैं मॉडर्न सोच का आदमी हूं। आज का आदमी हूं। लेकिन बेटी को फिल्मों में क्यों ले आया, उसका जवाब मैं दे दूं कि बेटों को ला सकता हूं तो बेटी क्यों नहीं। बेटी किस मामले में बेटों से कम है।’
सोनाक्षी सिन्हा ने बॉलीवुड में सलमान खान के साथ फिल्म ‘दबंग’ से डेब्यू किया था। फिल्म हिट रही थी और उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। दबंग के लिए सोनाक्षी को काफी मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि उनका वजन 95 किलो से ज्यादा था। दबंग के लिए सोनाक्षी को सलमान खान ने अप्रोच किया जिसके बाद उन्हें अपना 30 किलो वजन घटाना पड़ा था।
सोनाक्षी सिन्हा को फिल्मों में आने के बाद भी कई बार वजन के लिए ट्रोल किया गया। उन्होंने सभी ट्रोल्स को एक बार वीडियो के जरिए खूब खरी खोटी सुनाई थी। उन्होंने कहा था, ‘हथनी, मोटी, आंटी, मोटाक्षी सिन्हा, खुद क्यों नहीं हो जाती खामोश.. वाउ…इनके पास आपको जज करने के लिए बहुत समय होता है और काम कम होता है। ये कुछ भी बोलेंगे..वो बोलेंगे हम सुनेंगे।’