बॉलीवुड एक्टर रंजीत ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में की हैं। उनके निभाए किरदार को लोग आज भी याद करते हैं। हिंदी फिल्मों में उन्हें उनके नेगेटिव किरदारों के लिए जाना जाता है। खासकर रेपिस्ट के तौर पर रंजीत को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली।

फिल्मों में उनके किरदार के चलते उन्हें ‘रेप स्पेशलिस्ट’ कहा जाता था। इतना ही नहीं बड़े पर्दे पर विलेन के रोल में देखकर लोग ये मानने लगे थे वो असल जिंदगी में भी एक्टर उतने ही बुरे आदमी हैं। फिल्मी पर्दे पर निभाए विलेन के किरदार एक वक्त के बाद रंजीत की निजी जिंदगी पर भी हावी पड़ने लगे थे।

यहां तक की रंजीत से शादी करवाने में भी लोग कतराते थे। रंजीत की पत्नी की मां को भी उनके रिश्तेदार खूब ताने मारते थे, कि बेटी की शादी विलेन से करने से अच्छा उसे जहर ही देते। रंजीत ने खुद अपने एक इंटरव्यू में यह किस्सा शेयर किया था। 

कोई अपनी बेटी देने को तैयार नहीं था

रंजीत ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया था कि कैसे उनकी अपनी पत्नी आलोका से मुलाकात हुई थी। रंजीत ने बताया कि “मैं आलोका को अपनी फिल्म में साइन करने वाले थे, लेकिन वह मेरे परिवार वालों को पसंद आ गईं। मेरे माता-पिता को आलोका घर परिवार संभालने वाली लगीं। मेरे छोटे भाई-बहन की शादी हो चुकी थी। बस मेरी ही शादी में दिक्कत आ रही थी। मेरे लिए रिश्ते भी आने बंद हो गए थे। कोई भी अपनी लड़की की शादी मेरे साथ नहीं करना चाहता था, लेकिन आलोका के घरवाले मुझसे अपनी बेटी की शादी करवाने के लिए राजी हो गए। मैंने अपने ससुरालवालों से कहा कि मैं एकदम निजी सेरेमनी करना चाहता हूं, जिसमें सिर्फ परिवार के लोग शामिल हों। मुझे धूमधाम से शादी नहीं करनी।”

बेटी को डुबो कर मार देती

एक्टर ने आगे कहा था कि “मेरी शादी के बाद एक रिश्तेदार को भनक लग गई और वह नाराज हो गईं। उन्होंने मेरी सास से कहा कि बेटी की शादी विलेन के साथ कराने के बजाय उसे या तो जहर दे देती या डुबोकर मार देती। यहां तक की लोगों ने हद तो तब पार कर दी जब वह आलोका की मां से कहते थे कि अपनी बेटी के शरीर पर मारपीट के निशान चेक करें। देखें कि कहीं रंजीत ने उनकी बेटी को पीटा तो नहीं हैं। इस पर आलोका की मां ने उनसे कहा कि अगर इस रिश्ते में कोई मार खाएगा, पिटेगा तो वह रंजीत हैं, उनकी बेटी नहीं।”