बॉलीवुड की दिवंगत एक्ट्रेस परवीन बाबी ने 70-80 के दशक में अपनी दमदार एक्टिंग से तहलका मचा दिया था। वह अपने दौर की सबसे ज्यादा फीस पाने वालीं एक्ट्रेसेस में से एक थीं। जितना उन्होंने फिल्मों से नाम कमाया उससे कहीं ज्यादा वह निजी जिंदगी को लेकर विवादों में रही। वह कई सारे रिलेशनशिप में रहीं। फिल्ममेकर महेश भट्ट और ऐक्ट्रेस परवीन बाबी का अफेयर बॉलीवुड के सबसे विवादित कनेक्शनों में से एक थे।
शादीशुदा महेश भट्ट संग परवीन बाबी का रिलेशनशिप उन दिनों खूब सुर्खियों में रहा था। महेश भट्ट ने तो अपनी और परवीन की जिंदगी को लेकर फिल्म ‘अर्थ’ भी बनाई थी। फिल्म में उनके एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की कहानी दिखाई गई थी। वहीं अपने एक इंटरव्यू में महेश भट्ट ने बताया था कि कैसे उन्हें परवीन की मानसिक हालत का पता चला।
परवीन बाबी को paranoid schizophrenia नाम की बीमारी हुई थी। इस वजह से परवीन बाबी कई लोगों को अपनी जान का दुश्मन समझने लगी थीं। वह अमिताभ बच्चन और यहां तक कि प्रिंस चार्ल्स को भी इन्हीं नजरों से देखती थीं। उनका कहना था कि वो लोग उन्हें मार डालेंगे। दिन-ब-दिन उनकी हालत बिगड़ती जा रही थी। यहां तक की उन्होंने इंडस्ट्री के लोगों से भी दूरी बना ली थी।
वह चाकू लेकर बैठी थीं
फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में महेश भट्ट ने बताया था कि “1979 की वो शाम याद है मुझे, मैं जुहू अपार्टमेंट में था, परवीन की मां जमाल बाबी उस वक्त कॉरिडो में खड़ी थीं। उन्होंने फुसफुसाकर कहा कि देखो परवीन को क्या हो गया है! मैं ये सुनते ही बेडरूम में गया । मैंने देखा कि ड्रेसिंग टेबल पर लाइन से कई सारे परफ्यूम रखे थे। वहां जो नजारा देखा उसे देखकर मेरे रोंगटे खड़े हो गए थे। चारों तरफ खुशबू फैली हुई थी। परवीन ने अपनी फिल्म का कॉस्ट्यूम पहना था और वह कॉर्नर में चिपक कर बैठी हुई थीं। दीवार और बेड के बीच में जो स्पेस था वो वहां थी। उस वक्त वह बीस्ट जैसी दिख रही थी। उसके हाथ में किचन वाला चाकू था।”
मां को देखकर लगा कि ऐसा पहले भी हो चुका था
महेश भट्ट ने आगे बताया था कि जब मैंने परवीन से पूछा कि क्या कर रही हो तो उन्होंने जवाब दिया “शशशश..मुझसे बात मत करो। कमरे में जासूसी वाले कैमरे लगे हैं। वे लोग मुझे जान से मारने की कोशिश कर रहे हैं। वो मुझपर झूमर गिरा देंगे। उसने मेरा हाथ पकड़ा और मुझे खींचकर बाहर निकाल दिया। उनकी मां को देखकर लगा कि ऐसा पहले भी हो चुका था।” महेश भट्ट ने बताया कि इसके बाद ही उन्होंने इससे डील करना सीख लिया। महेश भट्ट ने कहा था- “मैंने अच्छे Psychiatrists से बात की। उनका डर उन्हें और डराता था। वह एक बंद कमरे में तूफान की तरह इधर-उधर फिरती रहती थीं। कई बार वो कहती थीं कि एसी के अंदर एक कीड़ा घूम रहा है। हमें उसे उन्हें खोलकर दिखाना पड़ा था। फिर कुछ वक्त के बाद उन्होंने बताया था कि वही कीड़ा उनके पंखे में तो कभी परफ्यूम में है, उनकी ऐसी शिकायत रहने लगी थी।”
लोगों को लगा हमारा झगड़ा हो रहा है
महेश भट्ट ने एक और किस्सा बयां करते हुए बताया था कि “एक बार हम अपने दोस्त को मिलके आ रहे थे। तभी वो बोल पड़ीं इस कार में बम है। उसने चलती कार से ही कूदने की कोशिश की , दरवाजा खोल दिया था। साथ ही वो कह रही थीं कि बम फट जाएगा कार उड़ जाएगी। इस बीच मैंने उन्हें पकड़ कर रखा हुआ था। हालांकि लोगों को लगा था कि मेरा और परवीन का झगड़ा हुआ है।”