बिग बॉस सीजन 14 में नजर आ चुकीं निक्की तंबोली अपने मस्तमौला अंदाज के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने ‘खतरों के खिलाड़ी’ में अपने स्टंट से भी दर्शकों को खासा इंप्रेस किया। निक्की तंबोली हमेशा अपने दिल की करती हैं, इस बात को रोहित शेट्टी ने भी माना था। निक्की अपने कॉलेज के दिनों में एक शख्स को डेट करती थीं, जो उनके लिए बहुत पजेसिव था। ऐसे में वह उनपर कई बार रोक-टोक करता था। इतना ही नहीं निक्की के साथ ऐसा भी हुआ जब उनके माता-पिता ने उनका कॉलेज जाना भी बंद करवा दिया था।

इस बारे में निक्की तंबोली ने खुद खुलासा किया है। आरजे सिद्धार्थ कनन के शो में निक्की ने बताया कि उनका पास्ट रिलेशनशिप काफी दिल दुखाने वाला रहा। उन्होंने बताया कि ‘हां मैं उन दिनों कॉलेज में थी और एक बहुत पजेसिव बॉयफ्रेंड को डेट कर रही थी। पर घरवालों को पता चल गया और फिर मेरा कॉलेज जाना बंद करवा दिया गया था।’

निक्की ने बताया कि उनका वो एक्स बॉयफ्रेंड कॉलेज में नहीं पढ़ता था। वह आउटसाइडर था। ऐसे में उनके पैरेंट्स ने ये फैसला लिया कि वह मुझे कॉलेज में नहीं भेजेंगे। उन्होंने कहा- ‘वो मेरे कॉलेज से नहीं था। वो बाहर से मुझसे मिलने आता था। तो पापा कहते थे-यार तू कॉलेज जाती है पढ़ने, फिर बाहर के लड़कों से तेरी दोस्ती कैसे हो गई?’

निक्की ने ये भी बताया कि एक बार ऐसा भी हुआ जब वह किसी से एक तरफा प्यार कर बैठी थीं। निक्की ने बताया कि 4-5 साल पहले उन्हें किसी से प्यार था। निक्की ने बताया कि उस शख्स के लिए उन्होंने अपने करियर में कई बड़े मौके छोड़ दिए थे। निक्की ने बताया- ‘मेरा एक तरफा प्यार था। जब मैं इंडस्ट्री में नई नई आई थी तब मैंने उसके चक्कर में मिस डीवा छोड़ दिया था। ये 4-5 साल पुरानी बात है। मैं उससे बहुत प्यार करती थी, लेकिन ये प्यार एक तरफा था। मुझे बाद में एहसास हुआ और पता भी चला कि उसकी कोई और गर्लफ्रेंड है जिससे वो शादी करने वाला है।’

एक्ट्रेस ने बताया- ‘एक बार हम मिले और मैंने उसे कहा आई लव यू। तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। उल्टा उसने कहा कि बोलना जरूरी है क्या? तो मैं ये सुन कर हैरान रह गई। मैंने रिएक्ट किया -क्या? उस वक्त मुझे एहसास हुआ कि दाल में कुछ तो काला है। बस वो मेरा असली प्यार था, सच्चा प्यार था। उस बात के बाद मैंने मूवऑन किया और मेरी तरक्की होती रही। फिर मैंने सोचा कि अब बस लड़कों के दिल तोड़ने हैं।’