नेहा कक्कड़ आज बॉलीवुड की एक जानी-मानी सिंगर्स में से हैं। आंख मारे, दिलबर-दिलबर और बद्री की दुल्हनिया जैसे गानों से लोगों को झूमा देने वालीं नेहा कक्कड़ के लिए बॉलीवुड में नाम कमाना आसान नहीं रहा। हालांकि आज भले ही अपनी गायिकी से नेहा कक्कड़ एक सफल मुकाम हासिल कर चुकी हैं लेकिन उन्होंने वो दौर भी देखा है जब उनके पिता को घर चलाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती थी। अपने बचपन की कहानी सुनाते हुए नेहा कक्कड़ एक शो के दौरान रोने लगी थीं। दरअसल नेहा के पिता अपने परिवार का पेट पालने के लिए स्कूल के बाहर समोसा बेचा करते थे जिसके कारण उन्हें शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता था।

नेहा ने जी टीवी के पॉपुलर सिंगिंग रिएलिटी शो ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स सीजन 6’ में जज की भूमिका अदा की थी। शो के लान्चिंग के दौरान नेहा अपने पिता के संघर्ष को सुनाते हुए भावुक हो गई थीं। नेहा ने कहा था, ”आज जब मैं बच्चों को रियलिटी शो का हिस्सा बनते हुए देखती हूं, तो मुझे अपना संघर्ष याद आता है। पहले पिता जी हमें अच्छा जीवन देने के लिए बहुत मेहनत करते थे। मैं आज भी उन दिनों को नहीं भूल सकती जब मेरे पिता सोनू दीदी (बहन सोनू कक्कड़) के स्कूल के बाहर समोसे बेचा करते थे। कॉलेज के बच्चे मेरी बहन पर तंज सकते थे।”

नेहा ने आगे कहा, ”बाद में मैं दिल्ली रहने के लिए आई। सोनू दीदी और मेरा भाई जागरण में गाना गाया करते थे। मैंने चार साल की उम्र से ही गाना शुरू कर दिया था। उस वक्त कोई समय सीमा नहीं हुआ करती थी, जिसके कारण सुबह तक गाना पड़ता था। कुछ लोग हमारे प्रयासों की कभी तारीफ नहीं करते हैं। कई घंटों तक गाना गाने का मतलब था कि मैं दूसरे दिन सुबह स्कूल नहीं जा पाती थी। मेरे लाइफ में यू-टर्न तब आया जब मैंने एक सिंगिंग रिएलिटी शो में भाग लिया।” बता दें कि नेहा कक्कड़ को आखिरी बार सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल 10 में बतौर जज देखा गया था। शो का खिताब सलमान अली ने अपने नाम किया है।

SS Rajamouli, SS Rajamouli son, Karthikeya wedding photos, Karthikeya wedding, Karthikeya, SS Karthikeya wedding, Pooja Prasad, ss rajamouli son wedding, Rajamouli son wedding, Prabhas, Anushka Shetty, Jr NTR, Ram Charan, Nani, Rana Daggubati
‘बाहुबली’ डायरेक्टर राजामौली के बेटे ने सिंगर गर्लफ्रेंड से रचाई शादी, देखें शादी की इनसाइड तस्वीरें