Ranbir Kapoor Relationship With Katrina Kaif and Deepika Padukone: रणबीर कपूर को लेकर ऐसी चर्चा है कि वह इन दिनों आलिया भट्ट को डेट कर रहे हैं। आलिया से पहले भी रणबीर का नाम बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेज संग जुड़ चुका है। इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ और सोनम कपूर के नाम शामिल हैं। कहा जाता है कि रणबीर के असफल रिश्ते का कारण उनका स्वभाव और कमिटमेंट से भागना है। हालांकि एक बार नीतू कपूर ने दीपिका-कैटरीना संग रणबीर कपूर का रिश्ता टूटने की चौंकाने वाली वजह बताई थी।
नीतू कपूर ने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि रणबीर कपूर को न कहना नहीं आता है। नीतू ने कहा, ”वह बहुत कोमल है। वह किसी भी हर्ट नहीं कर सकता है। यही उसके साथ रिलेशनशिप में भी होता है। उसे नहीं पता कि लोगों को मना कैसे किया जाता है और बाद में उसका अंत हो जाता है। मैं ऐसा होते हुए देखती हूं और इस बारे में कुछ कर भी नहीं सकती।”
नीतू ने आगे कहा था कि रणबीर के लिए लड़की ठीक नहीं थी। नीतू ने कहा था, ”जब पहली बार वह रिश्ते में आया। मैं जानती थी कि वह लड़की ठीक नहीं है। लेकिन जब मैंने उससे कहा तो उसने मना कर दिया।” नीतू ने बताया था कि उन्होंने रणबीर को सलाह दी थी कि वह रिश्ते में गंभीर न हों। नीतू ने कहा था, ”मैंने उससे कहा था कि इतनी जल्दी गंभीर मत हो। जितना तुम देखोगे, उतना सीखोगे, इसलिए कई लड़कियों से मिलो और उनके साथ जाओ। लेकिन अभी कमिट मत करो। मैं उसे परेशान नहीं करना चाहती थी, इसलिए एक बार बोलकर मैं वहां से निकल जाती।”
नीतू कपूर अपने बेटे रणबीर को अच्छा पति बनाना चाहती हैं। नीतू ने कहा कि वह रणबीर के साथ बैठकर घंटों बात करती हैं। नीतू ने कहा, ”मैं अपनी शादी की अच्छी और बुरी बातें बताती हूं। मुझे लगता है कि वह मेरा अच्छा दोस्त है। मैं उससे दिल खोलकर बात करती हूं। एकदम से वह बदल गया है। वह जिम्मेदार और बड़ा हो गया है। मैं वक्त के साथ एक अच्छा पति बनाऊंगी।”