बॉलीवुड इंडस्ट्री में यह ट्रेंड चला आ रहा है कि अभिनेता चाहे कितनी भी उम्र का क्यों न हो, वो अपने से छोटी एक्ट्रेस के साथ पर्दे पर रोमांस करता दिख जाता है लेकिन एक्ट्रेस के मामले में यह बात लागू नहीं होती। अभिनेत्रियों को एक उम्र के बाद लीड रोल के लिए स्ट्रगल भी करना पड़ता है जिस पर कई अभिनेत्रियों ने बात भी की है। नीना गुप्ता ने भी इस मामले पर अपनी बात खुलकर रखी थी। उन्होंने कहा था कि अगर शाहरुख़ खान और ऋतिक रोशन अपने से 25 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ रोमांस कर सकते हैं तो वो रणबीर कपूर के साथ क्यों नहीं फिल्मों में रोमांस कर सकतीं।

नीना गुप्ता ने पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी बड़ी इच्छा है कि ऐसा वक्त आए जब एक्टर्स की तरह एक्ट्रेस को भी अधिक उम्र के बाद पर्दे पर अपने से कम उम्र के हीरो के साथ रोमांस का मौका मिले। उन्होंने कहा था, ‘ऐसा वक्त नहीं आएगा जब कम उम्र के हीरो अधिक उम्र की हीरोइन के साथ रोमांस करें। मेरी बड़ी इच्छा है कि ऐसा वक्त आ जाए कि मैं ऋतिक रोशन के अपोजिट काम कर सकूं।’

उन्होंने आगे बताया था, ‘मैं शाहरुख खान या ऋतिक रोशन के अपोजिट काम क्यों नहीं कर सकती? मैं रणबीर कपूर नहीं कह रही, इतनी बेवकूफ भी नहीं हूं। उन्होंने तो अपने से 20- 25 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ काम किया है तो इस हिसाब से मैं तो रणबीर कपूर के साथ भी रोमांस कर सकती हूं। क्यों नहीं?’ उन्होंने कहा कि हमारे देश में ये होने में बहुत वक्त लगेगा जबकि हॉलीवुड की फिल्मों में ये भेदभाव नहीं है।

 

आपको बता दें कि हाल ही में नीना गुप्ता की आत्मकथा ‘सच कहूं तो’ प्रकाशित हुई है जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी के जुड़े कई खुलासे किए हैं। उन्होंने अपनी आत्मकथा में एक सिंगल मदर के स्ट्रगल को भी बयान किया है।

 

नीना गुप्ता ने बताया है कि जब उनकी बेटी मसाबा होने वाली थीं तब उनके पास सी सेक्शन के लिए पैसे नहीं थे। जब वो विवियन रिचर्ड्स के बच्चे की मां बनने वाली थीं और अकेली थीं तब कई लोगों ने उन्हें शादी का प्रस्ताव भी दिया था लेकिन उन्होंने अपने बच्चे का ख्याल कर सबके प्रस्ताव को ठुकरा दिया था और अकेले ही सबकुछ संभाला।