सत्तर और अस्सी के दशक में बॉलीवुड में राज करने वाली एक्ट्रेस मुमताज 31 जुलाई को 75वां बर्थडे मना रहीं हैं। मुमताज ने 32 साल पहले फिल्मों को अलविदा कह दिया। मुंबई में जन्मी मुमताज आखिरी बार 1990 में आई फिल्म ‘आंधियां’ में नजर आई थीं।
दारा सिंह और और राजेश खन्ना के साथ कई हिट फिल्में देने वाली मुमताज ने अपने स्टारडम के दौरान अमिताभ बच्चन के साथ भी काम किया है। दोनों ने 1973 में ‘बंधे हाथ’ फिल्म में काम किया था और उस वक्त का उनका एक किस्सा भी फेमस रहा।
अमिताभ बच्चन को गिफ्त की थी मर्सिडीज
मुमताज ने जब अमिताभ के साथ काम किया था, उस वक्त वे इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार थीं। वहीं बिग बी तब एक्टिंग में अपना करियर बना रहे थे। फिल्म की शूटिंग के दौरान मुमताज अपनी मर्सिडीज से सेट पर आती थीं। उनकी कार शूटिंग सेट पर सबसे महंगी कारों में शुमार थी। वहीं अमिताभ साधारण कार से आते थे। एक बार शूटिंग के दौरान अमिताभ ने अपने दोस्त से कहा था कि एक दिन वे भी मर्सिडीज से चलेंगे। जब मुमताज को इस बात का पता चला तो शूटिंग के बाद एक दिन मुमताज, अमिताभ की कार लेकर चली गईं और सेट पर अपनी कार की चाबी अमिताभ के लिए छोड़ गईं। उन्होंने अमिताभ को अपनी मर्सिडीज गिफ्ट कर दी।
11 साल की उम्र में किया था डेब्यू
रिपोर्ट्स के मुताबिक मुमताज के माता-पिता ईरान के रहने वाले थे। मुमताज के जन्म के एक साल बाद इनके माता-पिता ने तलाक ले लिया था। गरीबी की वजह से मुमताज और उनकी बहन ने फिल्मों में काम करने का फैसला लिया था। मुमताज ने महज 11 साल की उम्र में ही फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख दिया था।
मुमताज के करियर में एक ऐसा भी वक्त था जब इंडस्ट्री के बड़े-बड़े एक्टरों ने उनके साथ काम करने से इनकार कर दिया था। यहां तक कि वहीदा रहमान के अलावा कोई भी हीरोइन उनसे बात करना तो दूर हैलो तक नहीं बोलती थी। मुमताज ने इसका खुलासा कुछ साल पहले दिए इंटरव्यू में किया था।