बॉलीवुड अभिनेत्री मुमताज ने कई फिल्मों में काम किया और लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई, लेकिन जितना वह सिल्वर स्क्रीन पर नजर आईं, उतना ही कम छोटे पर्दे पर दिखाई दी और अब एक्ट्रेस ने इसकी वजह बताई है। साल 2023 में धर्मेंद्र और मुमताज ‘इंडियन आइडल सीजन 13’ में अतिथि के रूप में एक साथ नजर आए थे, जो 50 सालों में टीवी पर उनकी पहली साथ उपस्थिति थी।
अब हाल ही में मुमताज ने उस अनुभव के बारे में बात करते हुए बताया कि उन्हें टीवी पर ज्यादा आना पसंद नहीं है, क्योंकि उन्हें आमतौर पर उचित भुगतान नहीं मिलता। उन्होंने यह भी बताया कि उस कार्यक्रम के लिए उन्होंने लगभग 18-20 लाख रुपये लिए थे।
क्या बोलीं अभिनेत्री मुमताज?
विक्की लालवानी के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए मुमताज ने कहा, “आज भी मुझे टीवी पर बुलाया जाता है। जब मैं पहली बार धरम जी के साथ टीवी पर आई और उनके साथ स्टेज पर डांस किया, वही मेरा टीवी पर आखिरी मौका था।” इसके आगे उन्होंने कहा, “अब तक वे मुझसे 100 से ज्यादा बार संपर्क कर चुके हैं और मैंने उन्हें अपनी फीस बता दी, उन्होंने कहा कि लोग 3-4 लाख रुपये में यह काम करते हैं, तो मैंने उनसे कहा कि मैं उन लोगों के बारे में कुछ नहीं कह सकती, यह उनकी मर्जी है। वे मुफ्त में भी कर सकते हैं, लेकिन मेरी फीस यही है। मैं हमेशा से ऐसी ही रही हूं।”
एक्ट्रेस ने ली थी इतनी फीस
मुमताज ने आगे कहा कि मुख्य अभिनेत्री होने के बावजूद, वह अपनी फीस को लेकर बहुत सतर्क थीं। उन्होंने कहा, “मैंने टीवी वालों को हजार बार कहा है कि मेरी फीस यही है, मैं 20-25 हजार रुपये में एडजस्ट कर सकती हूं, इससे ज्यादा नहीं। मैंने सिर्फ एक शो किया, जिसके लिए मैंने 18-20 लाख रुपये लिए। उन्होंने कहा कि वे मुझे भुगतान नहीं कर सकते और मैंने वो शो किया ही नहीं, मैं करना भी नहीं चाहती। पैसा फेंको, तमाशा देखो।”
फिर जब होस्ट ने मुमताज से ‘सीता और गीता’ को कम फीस के ऑफर के कारण ठुकराने के बारे में पूछा, तो उन्होंने जवाब दिया, “सिर्फ फीस ही नहीं, लेकिन हां यह भी एक वजह थी। रमेश सिप्पी साहब उस समय एक बड़े निर्माता और निर्देशक थे, इसलिए उन्हें लगा कि मैं 2 लाख रुपये में यह फिल्म कर लूंगी क्योंकि वह एक बड़े निर्माता थे।
हर बड़े निर्माता का अपना अहंकार होता है, लेकिन शुक्र है कि मुझे पहले से ही इतनी फिल्में मिल रही थीं कि मुझे नहीं लगा कि यह फिल्म मेरे लिए कुछ खास करेगी। इसलिए, हमारे बीच बात नहीं बनी, लेकिन आप देखिए हेमा मालिनी ने तो ऐसा किया ही था ना।”
फिर जब विक्की ने पूछा कि क्या उन्हें फिल्म ठुकराने का कोई पछतावा है, तो मुमताज ने इनकार करते हुए कहा, “हेमा मालिनी के करियर में कितनी फिल्में हिट हुईं? उनकी फिल्में ज्यादा हैं या मेरी? कृपया लिस्ट बनाइए, मैंने उनसे ज्यादा हिट फिल्में दी हैं। मैं बढ़ा-चढ़ाकर नहीं कहना चाहती, भगवान मुझे माफ कर दें, लेकिन आपने पूछा इसलिए मुझे जवाब देना पड़ा। मुझे उस विषय पर फिल्म करना बहुत अच्छा लगता, लेकिन मैं अपनी अहमियत या स्तर को कम नहीं करना चाहती थी। अगर आप किसी के लिए कम फीस पर फिल्म करते हैं तो निर्माता सवाल उठाने लगते हैं।”
यह भी पढ़ें: डेविड गुएटा के कॉन्सर्ट में जाते समय हुआ नोरा फतेही की कार का एक्सीडेंट, एक्ट्रेस के सिर में आई चोट
