बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले एक्टर राजेश खन्ना की पर्सनल लाइफ हमेशा से लोगों की दिलचस्पी का टॉप‍िक रही है। पत्नी डिंपल कपाड़‍िया संग उनका एज गैप, टूटा रिश्ता और अंजू महेंद्रू के साथ उनका लंबा रिलेशन राजेश खन्ना की जिंदगी का हर हिस्सा, उनके चाहने वालों की उत्सुकता का कारण रहा है।

जो किस्सा आज हम आपको सुनाने जा रहे हैं वो एक्टर की गर्लफ्रेंड रहीं अंजू महेंद्रू से जुड़ा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 1966 में सबसे पहली बार राजेश खन्ना की मुलाकात अंजू महेंद्रू से हुई थी, कहते हैं कि पहली नज़र में ही राजेश खन्ना और अंजू महेंद्रू को एक दूसरे से प्यार हो गया था।

राजेश खन्ना के घर सजती थी महफिल

राजेश खन्ना तब इंडस्ट्री के सुपरस्टार थे वहीं, अंजू तब अपने करियर के शुरुआती फेज में थीं। फिल्म इंडस्ट्री और मीडिया की नज़र में वो सिर्फ़ सुपर स्टार की गर्लफ्रेंड थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक हर शाम को राजेश खन्ना के बंगले आशीर्वाद में ‘खन्ना दरबार’ सजाया जाता। इस दरबार को सुपर स्टारडम के साथ उनकी जिंदगी में आए ‘नए दोस्त बैठक जमाते थे। पार्टी में आए मेहमान एक्टर की खूब तारीफ करते थे।

इन सबके बीच राजेश खन्ना अंजू को वक्त नहीं दे पाते। जब राजेश खन्ना अपनी पार्टियों में व्यक्त हुए तो अंजू ने भी पार्टियों में समय काटना शुरू कर दिया। वह भी अपने दोस्तों के साथ पार्टियां करती और दोस्तों से मिलती जुलती रहतीं। हालांकि अंजू का अपने दोस्तों से मिलना और पार्टी करना काका को पसंद नहीं आता और उन्होंने अंजू पर वक्त ना देने का इल्जाम लगाना शुरू कर दिया।

वो इल्जाम लगाते थे

अपने एक इंटरव्यू में अंजू महेंद्रू ने कहा था कि ‘वो मुझ पर इल्ज़ाम लगाते थे कि मुझे अपनी पार्टियों और दोस्तों से फुर्सत नहीं। लेकिन जब भी मैं उनसे मिलने जाती थी, वो अपने चमचों से घिरे रहते थे। मैंने उनसे कहा कि मुझे प्राइवेसी चाहिए। कम से कम जब मैं उनसे मिलने आऊं उस समय तो वो अपने चमचों को दूर रखें। लेकिन वो चमचे हमेशा उन्हे घेरे रहते थे। दरअसल राजेश को उन लोगों की ज़रूरत थी…’ हालांकि अंजू का कहना सही था। क्योंकि राजेश खन्ना को सच में उन लोगों की जरूरत थी जो उनकी बिना किसी शर्त हर वक्त तारीफ करते रहें।