When Life Gives You Tangerines on Netflix: अगर आप कोरियन ड्रामा के शौकीन हैं या फिर आपने अब तक कोई के-ड्रामा नहीं देखा है, दोनों ही हालात में आपको नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ इस शानदार के-ड्रामा को जरूर देखना चाहिए। अगर आप पहले से ही के-ड्रामा फैन हैं, तो आपको एक बेहतरीन रेटिंग वाला शो देखने को मिलेगा, जो आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा। वहीं अगर आप पहली बार कोरियन ड्रामा देखने जा रहे हैं, तो यह शो आपको इस दुनिया से ऐसा रूबरू कराएगा कि आप खुद समझ जाएंगे क्यों करोड़ों लोग के-ड्रामा के दीवाने हैं। आज हम जिस शो की बात कर रहे हैं ना ही उसमें कोई हिंसा है, ना ही गाली-गलौज और ना ही कोई एक्शन या फिर ग्लैमर, उसके बावजूद नेटफ्लिक्स के इस शो को IMDb पर 9.3 रेटिंग मिली है।

जिस कोरियन ड्रामा की हम बात कर रहे हैं उसका नाम है: ‘When Life Gives You Tangerines’. ये कोरियन ड्रामा ओटीटी पर ट्रेंड कर रहा है और आईएमडीबी पर भी इसने रेटिंग के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं। इससे पहले Queen of Tears और Squid Game सबसे हाईएस्ट रेटिंग वाले के ड्रामा थे मगर अब इस नए रिलीज इस शो ने बिना ग्लैमर, बिना गाली गलौज या बिना एक्शन सीक्वेंस के टॉप स्पॉट में अपनी जगह बना ली है। ये सिंपल फैमिली ड्रामा लाखों फैंस का दिल जीत रहा है। ये कोरियन ड्रामा हमें सिखाता है कि बिना महंगे या लग्जरी गिफ्ट्स के आप अपने पार्टनर के लिए कैसे प्यार जाहिर कर सकते हैं।

क्या है ‘When Life Gives You Tangerines’ की कहानी?

इस सीरीज में प्यार का असली मतलब बहुत ही खूबसूरत तरीके से दिखाया गया है। यह सीरीज हमें सिखाती है कि कभी-कभी अपने जज़्बातों को जताने के लिए बड़ी चीज़ों की नहीं, बल्कि छोटी-छोटी बातों की ज़रूरत होती है। हर एपिसोड में अलग-अलग मौसम के साथ प्यार का मतलब समझाया गया है और कहानी आपके दिल तक छू जाएगी। इस सीरीज की कहानी की पृष्ठभूमि 1950s से लेकर 2000s के दशक में सेट है। हर सीन को अभिनेता Kim Won Seok ने इतनी गहराई से निभाया है कि आप स्क्रीन से नज़रें नहीं हटा पाएंगे। सीरीज में एक लड़की है जिसका नाम है Ae-sin, वो कविताएं लिखती है। उसकी जिंदगी में Gwan Sik नाम का एक लड़का है, जो बचपन से ही उससे बेइंतहां मोहब्बत करता है और उससे शादी करने का सपना देखता है। यह सीरीज एक ऐसे प्यार की कहानी है, जो वक्त के साथ और भी गहरा होता जाता है।

Indian Idol 15 Winner: कौन हैं इंडियन आइडल 15 की विनर मानसी घोष? जानें कहां खर्च करेंगी अपनी इनामी धनराशि

कहां देखें ये सीरीज?

When Life Gives You Tangerines कुल 16 एपिसोड का एक शानदार के-ड्रामा है, जिसे आप Netflix पर स्ट्रीम कर सकते हैं। इसकी पॉपुलैरिटी का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि इसने रेटिंग्स के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। जहां Lovely Runner, Squid Game और Queen of Tears को क्रमशः 8.6, 8.5 और 8.2 की रेटिंग मिली थी, वहीं इस सीरीज को मिली है 9.3 रेटिंग। तो अगर आपने अभी तक ये के-ड्रामा नहीं देखा है तो जरूर देखें।

CineGram: शबाना आजमी के कारण अलग हुए थे जावेद-सलीम? अरबाज खान ने किया सवाल तो बोलीं- बहुत खुश…

यहां देखें जनसत्ता के खास शो सिनेग्राम का ये खास एपिसोड