Kumar Sanu: 90 के दशक के सुपरहिट सिंगर कुमार सानू की लाइफ काफी उतार चढ़ाव वाली रही है। कुमार सानू ने अपने करियर में दम भरने के लिए काफी मेहनत की। नाम में हल्का सा बदलाव भी किया तब जाकर सानू को सक्सेस की सीढ़ियां मिलीं। तो वहीं अपनी पर्सनल लाइफ में कुमार सानू और उनकी पत्नी के बीच काफी खटपट रहती थी। कुमार सानू ने अपनी बीवी पर कई आरोप लगाए थे जिनमें उन्होंने कहा था कि जब कभी रास्ते में उन्हे उनकी पत्नी मिलती हैं तो वह वहां भी मां बहन पर शुरू हो जाती हैं।

एक पुराने इंटरव्यू में कुमार सानू ने कहा था- ‘उसका ये कहना था कि हम उनको मारते हैं, बच्चे को भी मारते हैं और उन्हें अपमानित करते हैं। फिर एक साल पहले वह कह रही थीं कि आप वापस आ जाइए। एक बीवी होने के नाते उन्होंने ऐसा सुलूक किया। आप बताइए…रास्ते में मुलाकात हो जाए तो वह मां बहन पर शुरू हो जाती हैं। हमारे घर में आकर जिस छोटे फ्लैट में हम रहते हैं..वहां आकर तोड़म-ताड़ी करना, हमारे भांजे के माथे पर हॉकी स्टिक से मारना… ये करती हैं। मैं बता रहा हूं आपको वो पागल है। शी इज मैड। ऐसे में क्या आप अपनी बीवी के पास जाएंगे। आप चाहेंगे।’

तो वहीं शानू की पत्नी ने कहा था- ‘शानू भट्टाचार्य जब कुमार सानू बना तो पैसा मिला नाम मिला शौहरत मिली। लेकिन दुख की बात ये है कि उसने रानियों को देखा था और दासियों को चुन लिया था। सानू को संभालना नहीं आया अपना ग्लैमर और पैसा। वो 1992 में मेरे लिए पार्टी दे रहे थे और 93 में मेरे को कोर्ट ले गए डिवॉर्स के लिए।’

सानू ने पत्नी पर बच्चों को भड़काने का आरोप भी लगाया था। उन्होंने कहा था- ‘मेरा मंजला बेटा मुझे फोन करके पूछा कि मम्मी मर गई क्या…? मेरा बड़े बेटा कहता है कि आप हमलोग को पैसा नहीं देते हैं। उन्हें भड़काया गया है। ‘

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)