एक्ट्रेस कियारा आडवाणी काफी तेज रफ्तार के साथ अपने करियर में आगे बढ़ रही हैं। बॉलीवुड में अब तक कई हिट फिल्मों में काम कर चुकीं कियारा आडवाणी की पॉपुलैरिटी में इतना इजाफा हो गया है कि फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए उनकी बिल्डिंग में चढ़ने को तैयार हैं। जी हां, ऐसा ही एक किस्सा ‘गुड न्यूज’ एक्ट्रेस कियारा ने सुनाया।

ऐसे कई स्टार्स हैं जो कि अपने फैंस के अतरंगी किस्से बताते हैं जिन्होंने दीवानगी की हदें पार की। कियारा के साथ भी ऐसा हो चुका है। एक वर्चुअल सेशन के दौरान कियारा ने अपने फैंस के साथ ये किस्सा शेयर किया। एक्ट्रेस कियारा ने बताया था कि उनकी मुलाकात एक ऐसे फैन से हुई थी जिसने कियारा से बड़े अनोखे तरीके से अपने प्यार का इजहार किया था।

कियारा ने बताया कि उस फैन ने कियारा के लिए उनकी बिल्डिंग में नौकरी तक करना शुरू कर दिया। फैन ने सिक्योरिटी गार्ड बनने का काम चुना ताकि वह एक बार कियारा से मिल सके।

कियारा ने आगे बताया कि एक्ट्रेस के भाई ने उस फैन की मदद कियारा से मिलने में की। कियारा ने बताया कि ‘वह अपनी दीवानगी को मुझे साबित करने की कोशिश में जुटा हुआ था। ऐसे में वह 27वीं मंजिल पर जा पहुंचा, वह मेरे लिए फूल और केक भी लाया था। ये मीटिंग मेरे जन्मदिन पर फिक्स कराई गई थी।’

बता दें, कियारा अब तक एमएस धोनी, कबीर सिंह, लस्ट स्टोरीज, लक्ष्मी बम और गुड न्यूज में काम कर चुकी हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ‘इंदू की जवानी’ में नजर आई थीं। जल्द ही एक्ट्रेस कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म भूल-भुलैया 2 में काम करती दिखेंगी। इसके अलावा भी कियारा की झोली में और बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। कियारा ने शेरशाह, जुग-जुग जियो भी साइन की है तो वहीं एक्ट्रेस ने शशांक खेतान की एक अनाम फिल्म भी साइन की है।