Janhvi kapoor and Khushi Kapoor: खुशी कपूर और जाह्नवी कपूर का नाम बी-टाउन की पॉपुलर स्टार डॉटर्स में शुमार है। जाह्नवी कपूर ‘धड़क’ फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री ले चुकी हैं तो वहीं खुशी कपूर के भी डेब्यू करने की चर्चा जोरों पर है। हाल ही में खुशी और जाह्नवी अभिनेत्री नेहा धूपिया के सेलिब्रिटी चैट शो का हिस्सा बनी थीं। इस दौरान इन दोनों बहनों ने खुलकर बातचीत की। खुशी ने शो के एक सेगमेंट में बताया कि पिता बोनी कपूर उन्हें लेकर काफी प्रोटेक्टिव हैं, यही कारण है कि एक बार बाहर जाने पर उन्होंने दोस्त को मैसेज कर तस्वीर मांग ली थी।
खुशी कपूर ने कहा, ”पापा ने घर में उनके लिए कई नियम तय किये हैं। घर में उन्होंने मेरे लिए कफ्यू लगाया हुआ है।” खुशी ने आगे बताया, ”एक बार मैं दोस्त के साथ बाहर गई थी। तब पापा ने दोस्त को मैसेज कर एक तस्वीर भेजने के लिए कहा था।” खुशी ने कहा, ”वह जानना चाहते हैं कि मैं कहां हूं और किसके साथ हूं।” इस शो में खुशी कपूर से उनके टैटू को लेकर भी सवाल पूछा गया। खुशी ने बताया कि उनकी बॉडी में तीन टैटू हैं। एक जिसमें उनके परिवार के लोगों की बर्थडेट लिखी है। एक लोअर बैक पर है जिसमें लिखा है- ‘खुद की राह बनो’। तीसरे टैटू में उनकी बेस्टफ्रेंड का नाम लिखा है।
शो के एक सेगमेंट में खुशी कपूर ने उनके बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सवाल पूछा गया। जवाब में खुशी ने कहा, ”जब भी मैं डेब्यू करूंगी, करण जौहर की फिल्म से करूंगी। फिल्म में को-स्टार कौन होगा, यह पापा (बोनी कपूर) तय करेंगे।” कुछ वक्त पहले करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण-6 में अर्जुन कपूर और जाह्नवी कपूर हिस्सा बने थे। इस दौरान जाह्नवी ने बताया था कि बोनी कपूर सबसे ज्यादा प्यार खुशी से करते हैं।